IPL के इतिहास में पहली बार कल एक मैच का नतीजा दो-दो सुपर ओवर खेलने के बाद आया. कल किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के मैच में दर्शकों को ख़ूब ड्रामा और रोमांच देखने को मिला. आबूधाबी में खेला गया ये मैच पहले टाई हो गया और नतीजे के लिए जो सुपर ओवर खेला गया वो भी टाई गया. इसके बाद एक और सुपर ओवर खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियन्स को शिकस्त दे दी.
कल मुंबई इंडियन्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में KXIP की टीम ने 6 विकेट खोकर 176 रन बना डाले. इस तरह मैच टाई होकर सुपर ओवर में चला गया.

फिर पहले बल्लेबाज़ी करने आए KXIP के बल्लेबाज़ों को जसप्रीत बुमराह ने रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने 2 विकेट लेकर अपने ओवर में सिर्फ़ 5 रन दिए. 6 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी MI की टीम भी ये रन नहीं बना पाई.

KXIP के मोहम्मद शमी ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई की टीम को 5 रनों तक सीमित कर दिया. आख़िरी बॉल पर दो रन की दरकार थी मुंबई इंडियन्स को, जिसे बनाने के चक्कर में रन आउट हो गए क्विंटन डिकॉक.

अब दूसरे सुपर ओवर में मुंबई पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. KXIP के क्रिस जॉर्डन के ओवर में पोलॉर्ड और पांड्या ने 11 रन बनाए. उसमें भी पांड्या 1 रन बनाकर आउट हो गए.

12 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंजाब की टीम ने गेल और मयंक अग्रवाल को भेजा. गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक मयंक को दी. मयंक अग्रवाल ने अगली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर अपनी टीम को जीत दिला दी.

कुल मिलाकर कल आईपीएल के इस मैच में दर्शकों को ख़ूब ड्रामा और रोमांच देखने को मिला जो उन्हें हमेशा के लिए याद रहेगा.