भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथा टेस्ट चल रहा है. हालांकि बारिश और बुरे मौसम के कारण तीसरे दिन के मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. उस समय क्रीज़ पर पैट कम्मिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाज़ी कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया 83.3 ओवर में 236/6 पर है और जीतने के लिए अभी 386 रन बाकी हैं.
इस मैच के रुकने से पहले तीसरे दिन भारतीय ओपनर के.एल. राहुल ने कुछ ऐसा किया कि ‘कड़क’ ऑस्ट्रेलिया की जनता से लेकर अंपायर Gould भी उनकी तारीफ़ करने लगे.
राहुल की सच्चाई के कॉमेंटेटर्स से लेकर अंपायर तक कायल हो गए. जहां स्टेडियम में राहुल की ईमानदारी के लिए तालियां बज रही थी, वहीं अंपायर Gould भी थम्ब्स अप कर उनके लिए तालियां बजाने लगे.
पूरा क्लिप देखने के लिए यहां Click करें.
Image Courtesy: Cricket Australia