साल था 1999…
दिल्ली का फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम
उस दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के एक स्पिनर ने एक रिकॉर्ड बनाया था.
वो रिकॉर्ड था 10 विकेट्स का.
इस दिन अनिल कुंबले वो पहले भारतीय और दूसरे इंटरनेशनल बॉलर बने थे, जिन्होंने टेस्ट में 10 विकेट्स लिए थे.
ये दिन याद कर आज भी हर क्रिकेट फ़ैन की आंखों में अलग सी चमक आ जाती है.
अनिल कुंबले के इस करिश्मे का ऐतिहासिक वीडियो BCCI ने सालों बाद अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
पुराने दिन याद आ गए न?
इस मैच में ‘Jumbo’ ने 74 रन दे कर 10 विकेट लिए थे. इसी मैच की एक और कहानी भी चलते-चलते बता देते हैं.
कुंबले के साथ उस दिन दूसरे एन्ड से बॉलिंग कर रहे श्रीनाथ ने उनके ऑफ़ स्टंप से वाइड बॉलिंग करनी शुरू कर दी थी ताकि कुंबले 10 विकेट पूरे कर पाएं. ये बात बहुत सालों बाद एक इंटरव्यू में सामने आयी थी. उस मैच में फ़ील्डिंग कर रहे ओपनर सधगोप्पन रमेश को श्रीनाथ ने अपने ओवर में कैच लेने के लिए भी मना कर दिया था.
कुंबले आज भी अपने 10 विकेट्स हॉल का श्रेय श्रीनाथ को देते हैं.