Legendary Cricketers Who Never Scored Century In ODI World Cup : क्रिकेट (Cricket) में किसी भी प्रारूप के बल्लेबाज़ के लिए शतक मारना सबसे बड़ी उपलब्धि होती है. पिछले कुछ सालों में, दुनिया भर के बल्लेबाज़ों ने मैच जिताने वाले शतकों के साथ अपने अविश्वसनीय कौशल का प्रदर्शन किया है. फिर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वनडे विश्व कप में ये ट्रिपल-फिगर का आंकड़ा हासिल करने के बारे में क्या ख्याल है? इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने 1975 में वर्ल्ड कप के सबसे पहले मैच में भारत के खिलाफ़ 137 रन बनाए थे. वो क्रिकेट इतिहास में वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे.

bq prime

हालांकि, ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जो काफ़ी टॉप क्लास ख़िलाड़ी हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. आइए आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं. (ICC Men’s Cricket World Cup 2023)

1- गौतम गंभीर (भारत)

बड़े टूर्नामेंटों के नायक माने जाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2011 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गंभीर के पास फ़ाइनल में शतक बनाने का शानदार मौक़ा था, लेकिन दुर्भाग्यवश अपनी टीम को पहले स्थान पर रखते हुए, वो इस मील के पत्थर से सिर्फ़ 3 रन से चूक गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने नौ मैचों में कुल 393 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

zee5

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आख़िरी बार खेलते नज़र आएंगे दुनिया के ये 6 मशहूर खिलाड़ी

2- माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया)

माइकल बेवन (Michael Bevan) ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए संकट मोचक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. 90s के दशक में जब कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के क़रीब होती थी, तब ये बल्लेबाज़ क्रीज़ पर जम जाता था और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटता था. उनको देखकर बाकी के बल्लेबाज़ मैच को फिनिश करने वाले ‘आइडिया’ के साथ आगे बढ़े. हालांकि, वो वर्ल्ड कप में कभी शतक नहीं बना पाए.

cricket australia

3- महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों और कप्तानों में से एक, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मेन इन ब्लू को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने 2011 वनडे विश्व कप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ़ फ़ाइनल में शतक बनाने का शानदार मौका गंवा दिया, लेकिन उनकी विजयी नाबाद 91 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया था. धोनी ने विश्व कप में कुल 25 मैच खेले हैं और पांच अर्धशतकों के साथ 780 रन बनाए हैं.

poornima university

4- यूनिस ख़ान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व कोच, कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस ख़ान (Younis Khan) के नाम पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए रेड बॉल क्रिकेट में सर्वाधिक 10099 रन बनाए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में सभी 11 देशों के खिलाफ़ शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में उनके नाम कोई भी शतक नहीं है.

hindustan times

5- मोहम्मद अज़हरुद्दीन (भारत)

विश्व कप के 3 संस्करणों (1992, 1996, 1999) में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) वनडे विश्व कप में शतक बनाने में असफ़ल रहे. अपनी स्टाइलिश और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले, अज़हरुद्दीन ने विश्व कप में 30 मैचों में 39.33 की औसत के साथ 826 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के नाम 8 अर्धशतक हैं, जिसमें 93 उच्चतम स्कोर है.

cricket monthly

6- शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान)

चार वनडे विश्व कप (1999, 2003, 2007, 2011) में खेलने के बावजूद, पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी (Shahid Afridi) इनमें से किसी भी संस्करण में शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं. अफ़रीदी ने 398 एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और छह शतकों सहित 8064 रन बनाए हैं.

ESPN cricinfo

7- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)

स्मिथ (Graeme Smith) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है. स्मिथ ने अपने करियर में 109 टेस्ट मैचों (108 साउथ अफ्रीका, 1 ICC इलेवन) में कप्तानी की, जिसमें से 53 मैचों में उन्हें जीत मिली. इसी तरह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 8659 रनों का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. हालांकि, वर्ल्ड कप में वो कभी शतक नहीं बना सके.

cric today

8- मोहम्मद यूसुफ़ (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने क्रिकेट की तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के इस पूर्व कैप्टन ने अपनी टीम को कई बार मुश्किलों से निकाला था और बहुत से रिकॉर्ड बनाए थे. यूसुफ ने साल 2006 में 11 टेस्ट मुकाबलों में 1788 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 1 दोहरा शतक, 9 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे. यूसुफ के रनों का ये आंकड़ा आज तक कोई पार नहीं कर पाया है. एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में इतने शतक और रन अपने नाम करने वाले मोहम्मद यूसुफ दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में वो एक भी शतक नहीं लगा पाए.

cricket addictor

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हार्दिक पांड्या ‘वर्ल्ड कप’ से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह