क्रिकेट में वैसे तो आपने कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वाकई में अविश्वसनीय है. ये रिकॉर्ड है एक टेस्ट मैच में शतक लगाने और 5 या उससे अधिक विकेट झटकने का कारनामा, जिसे बेहद कम क्रिकेटर ही कर पाए हैं.

दक्षिण अफ़्रीका के जिमी सिनक्लेयर दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा किया. 1 अप्रैल, 1899 को केपटाउन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिनक्लेयर ने पहली पारी में 106 रन बनाये फिर गेंदबाज़ी करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट भी झटके.

तो चलिए आज दुनिया के ऐसे ही 6 क्रिकेटरों के इन कारनामों पर एक नज़र डालते हैं-  

1- इयान बॉथम (5 बार) 

इयान बॉथम अपने ज़माने में दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर हुआ करते थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 5 बार शतकीय पारी खेलने और 5 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले वो दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. बॉथम ने साल 1978 और 1984 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो बार जबकि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक-एक बार ये रिकॉर्ड बनाया.

sportskeeda

2- रविचंद्रन अश्विन (2 बार)  

अश्विन शानदार स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 2 बार ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने पहले बार साल 2011 में मुंबई में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट के दौरान 156 रन देकर 5 विकेट चटकाए फिर 103 रनों की शतकीय पारी खेली. साल 2016 में अश्विन ने फिर से वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 113 रनों की शतकीय पारी और 83 रन देकर 7 विकेट चटकाए.

indiatoday

3- जैक्स कैलिस (2 बार) 

क्रिकेट से संन्यास ले चुके जैक्स कैलिस को आज भी दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर कहा जाता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन, वनडे में 11579 रन और टी-20 में 666 रन बनाए. गेंदबाज़ी की बात करें तो कालिस ने टेस्ट में 292 विकेट, वनडे में 273 विकेट, जबकि टी-20 में 12 विकेट चटकाए थे.

espncricinfo

4- सर गैरी सोबर्स (2 बार) 

निस्संदेह गैरी सोबर्स को अब तक दुनिया का सबसे महान ऑलराउंडर कहा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में वो ये कारनामा दो बार कर चुके हैं. सर गैरी सोबर्स ने टेस्ट क्रिकेट में प्रति पारी 57.78 की औसत के साथ कुल 8,032 रन बनाये थे, जिसमें 26 शतक भी शामिल हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई 365 रनों की नाबाद पारी सर्वश्रेष्ठ कैरियर स्कोर है. इस दौरान उन्होंने 235 विकेट भी चटकाए.

sportskeeda

5- मुश्ताक मोहम्मद (2 बार) 

मुश्ताक मोहम्मद को आज भी पाकिस्तान का सबसे महान ऑलराउंडर माना जाता है. मुश्ताक 19 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी कप्तान भी रहे थे. वो एक पारी में शतक बनाने और 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं. मुश्ताक मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 57 टेस्ट मैचों में 3643 रन बनाए, जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने 79 विकेट चटकाए.

tribune

6- शाकिब अल हसन (2 बार) 

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. शाकिब भी ये कारनामा दो बार कर चुके हैं. बांग्लादेश के लिए अब तक खेले गए 56 टेस्ट मैचों में 3,862 रन और 210 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 206 वनडे मैचों में 6,323 रन और 260 विकेट ले चुके हैं. साल 2015 में वो इतिहास रचते हुए तीनों प्रारूपों में ICC वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे.

foxsports

कैसी लगी आपको हमारी ये कोशिश? अगर आपके पास भी क्रिकेट से जुड़े ऐसे ही आंकड़े हैं तो हमारे साथ शेयर करें.