IPL एक ऐसा टूर्नामेंट है जो देश और दुनिया के खिलाड़ियों को अपने टैलेंट को विश्व के सामने लाने का मौक़ा देता है. फिर चाहे बात बैट्समैन की हो या फिर बॉलर्स की. इस प्लेटफ़ॉर्म की वजह से कई क्षेत्रीय खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखा कर नेशनल टीम में सेलेक्ट होने में कामयाब हुए हैं.
क्रिकेट के सभी प्रारूपों की तरह ही इस टूर्नामेंट में भी फ़ास्ट बॉलर्स का दबदबा रहता है और इसमें भी कई बार फ़ास्ट बॉलिंग के रिकॉर्ड बने हैं. अब चूंकि आईपीएल शुरू होने जा रहा है तो क्यों न इसके इतिहास में फेंकी गई सबसे फ़ास्ट बॉल्स के बारे में भी जान लिया जाए.
1. डेल स्टेन -154.40 Kmph

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद Dale Steyn ने साल 2012 में फेंकी थी. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए एक मैच में 154.40 Kmph की गेंद फेंकी थी.
2. कगिसो रबाडा – 154.23 Kmph

कगिसो रबाडा ने 2019 के आईपील में 154.23 Kmph की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी. ये बॉल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ये गेंद फेंकी थी.
3. कगिसो रबाडा – 153.91 Kmph

तीसरे नंबर पर भी साउथ अफ़्रीका के इस तेज़ गेंदबाज़ का कब्ज़ा है. उन्होंने दिल्ली के कैपिट्ल्स के लिए खेलते हुए ये गेंद 2019 के आईपीएल में डाली थी.
4. पैट कमिंस- 153.56 Kph

ऑस्ट्रेलियन फ़ास्ट बॉलर पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 153.56 Kph की स्पीड से गेंद डाली थी. उस साल इन्होंने 24 की औसत से 12 मैच में 15 विकेट चटकाए थे.
5. कगिसो रबाडा – 153.50 Kmph

पांचवें स्थान पर भी साउथ अफ़्रीका के इस पेसर का नाम है. 2019 में इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए ये बॉल फेंकी थी. तब रबाडा ने 14 की शानदार औसत से 12 मैच में 25 विकेट चटकाए थे.