वनडे और टी-20 क्रिकेट के दो ऐसे फ़ॉर्मेट जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. इस दौरान हर चौके, छक्के और विकेट पर स्टेडियम शोर से गूंज उठता है. टेस्ट क्रिकेट के मुक़ाबले वनडे और टी-20 मैचों के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. आज के दौर में सिर्फ फ़ैंस ही नहीं अधिकतर क्रिकेटर भी इन्हीं दो फ़ॉर्मेट को खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं. 

वहीं दूसरी ओर ताबड़तोड़ चौके-छक्के नहीं लगने से फ़ैंस टेस्ट क्रिकेट को बोरिंग समझते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में चौके-छक्के लगते ही नहीं हैं. क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में भी गेंदबाज़ों की धुनाई होती है, लेकिन इसके लिए फ़ैंस को लंबा इंतज़ार करना होता है. 

आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट के 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक इनिंग सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है- 

1- वसीम अकरम (पाकिस्तान) 

टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अक़रम के नाम है. गेंदबाज़ होने के बावजूद वसीम ने 17 अक्टूबर 1996 को पाकिस्तान के शेख़पुरा में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेली गई 257 रनों की पारी के दौरान सर्वाधिक 12 छक्के लगाए थे. 

sportskeeda

2- नेथन एस्टल (न्यूज़ीलैंड) 

नेथन एस्टल ने 13 मार्च 2002 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 222 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए थे.   

punjabkesari

3- मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) 

मैथ्यू हेडन ने 9 अक्टूबर 2003 को पर्थ में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 380 रनों की मैराथन पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्कों के साथ-साथ 38 चौके भी जड़े. 

sportzwiki

4- ब्रेंडन मैकुलम (न्यूज़ीलैंड) 

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 26 नवम्बर 2014 को शारजाह में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 202 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए थे. मैकुलम 11 छक्के लगाने का कारनामा दो बार कर चुके हैं. 

cricketsoccer

5- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2 जनवरी 2016 को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 258 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने भी 11 छक्के लगाए थे. 

indiatoday

6- वॉली हेमंड (इंग्लैंड) 

इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज़ वॉली हेमंड टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 10 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. हेमंड ने 31 मार्च 1933 को ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई 336 रनों की नाबाद पारी के दौरान ये 10 छक्के लगाए थे. 

pinterest

7- क्रिस क्रेन्स (न्यूज़ीलैंड) 

न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स ने 20 जनवरी 1996 को ऑकलैंड में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेली गई 120 रनों की पारी के दौरान 9 छक्के लगाए थे. 

cricketcountry

8- इंज़माम उल हक़ (पाकिस्तान) 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने 1 मई 2002 को लाहौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई 329 रनों की शानदार पारी के दौरान 9 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 38 चौके भी जड़े थे. 

lords

9- टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड) 

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी ने 22 मार्च 2008 को नेपियर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मात्र 48 गेंदों पर 77 रनों की छोटी सी पारी के दौरान 9 छक्के लगाए थे. 

ndtv

10- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) 

‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 15 नवंबर 2010 को गाले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 333 रनों की मैराथन पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के लगाए थे. 

cricketcountry

Sports के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.