बीते बुधवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के बीच एक मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में भले ही जीत रोहित शर्मा की टीम की हुई हो, लेकिन दिल जीनते का काम एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने किया.

ndtv.com

दरअसल, मैच ख़त्म होने के बाद धोनी जब ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे थे तो उस वक़्त बाउंड्री के पास एक बुज़ुर्ग फ़ैन धोनी से मिलने का इंतज़ार कर रहीं थी. जब धोनी को इस बात की ख़बर लगी तो वो तुरंत सीढ़ी से उतरकर नीचे आए और मुस्कराते हुए बुज़ुर्ग महिला से मिले. 

धोनी ने बुज़ुर्ग फ़ैन के साथ ली सेल्फ़ी   

indiatvnews

इस दौरान बुज़ुर्ग फ़ैन के हाथ में एक कार्ड था जिस पर लिखा था ‘मैं यहां सिर्फ़ धोनी के लिए आई हूं’. इसके बाद धोनी ने अपनी इस प्यारी फ़ैन के साथ सेल्फ़ी भी ली और टी-शर्ट पर अपने ऑटोग्राॅफ़ भी दिये. महिला के साथ आई उनकी पोती ने धोनी के पैर भी छुए.  

navbharattimes

धोनी की सादगी को दर्शाने वाली मिसालें वैसे ही अक्सर देखने को मिलती रहती हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में उनके हर वर्ग के करोड़ों फ़ैंस हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही धोनी के इस व्यवहार की ख़ूब तारीफ़ हो रही है. 

आईपीएल ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.