चीन के Putian में इन दिनों ISSF World Cup चल रहा है. शूटिंग के इस वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर मनु भाकर ने गोल्ड जीतकर नया इतिहास रच दिया है. 17 साल की मनु भाकर ने 244.7 के जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ महिलाओं कि 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में टॉप पर रहीं. इसकी के साथ ही वो इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली भारत की दूसरी महिला शूटर बन गई हैं.
#Manu wins gold!
— SAIMedia (@Media_SAI) November 21, 2019
A brilliant performance by 17 year-old shooting star #TOPSAthlete @realmanubhaker as she wins gold in women’s 10m air pistol at the #WorldCupFinal in Putian with a score of 244.7. Great going Manu!#KheloIndia @KirenRijiju @DGSAI @RijijuOffice @IndiaSports pic.twitter.com/CdfqiH1ek7
मनु भाकर से पहले ISSF World Cup में हिना सिद्धू इसी स्पर्धा में गोल्ड जीत चुकी हैं. अब उनकी नज़र टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर होगी, जिसके लिए वो पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं.
10 मीटर एयर पिस्टल की इस स्पर्धा में उनकी साथी यशस्विनी सिंह देसवाल 158 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं. वहीं सर्बिया की Zorana Arunovic ने सिल्वर और चीन की Quian Wang ने कांस्य पदक हासिल किया.
इससे पहले ISSF World Cup के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में मनु और यशस्विनी सिंह दोनों ही क्वालिफ़ाई करने से चूक गई थीं.
वहीं पुरुष वर्ग की बात करें, तो 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के लिए अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने क्वालिफ़ाई किया है.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.