मंगलवार रात एशिया कप में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला. भले ही ये मैच ड्रॉ रहा, लेकिन असल में क्रिकेट की जीत हुई. इस रोमांचक मुक़ाबले में एक समय टीम इंडिया हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आख़िरी क्षणों में मुक़ाबले को रोमांचक बना दिया. भारत को आख़िरी तीन ओवरों में 17 रनों की ज़रूरत थी और सात खिलाड़ी आउट हो चुके थे.
सर रविंद्र जडेजा एक छोर से टीम इंडिया को जीत के सपने दिखा रहे थे, तो दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज़ उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रहे थे. फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. एक बॉल में दो रन, सर रविंद्र जडेजा ने धोनी स्टाइल में छक्के से मैच जीतना चाहा और एक आसान कैच थामाकर भारतीय फ़ैंस को मायूस कर दिया. भले ही इस मैच के ड्रॉ होने से भारत को कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन आख़िरी क्षणों में अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के पैसे वसूल करा दिए.
जडेजा न तो छक्का मार पाए और न ही मैच जिता पाए, मैच ड्रॉ होने पर सोशल मीडिया की सेना कहां चुप रहने वाली थी.
राशिद ख़ान की शानदार गेंदबाज़ी और भारतीय लोवर आर्डर की ख़राब रनिंग ने मैच को बनाया रोमांचक.
CRICKET HAS WON TODAY!
What a nail biting finish 👌Maybe this was the best possible result#India will win #AsiaCup2018 undefeatedMy heart goes out to #Afghanistan. You guys can hold your heads high.Jai Hind 🇮🇳 💪#INDvAFG #AsiaCup #AFGvIND #IndiavsAfghanistan #IndvsAfg— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) September 25, 2018
कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है
धोनी ने दो साल बाद टीम इंडिया की कमान संभाली थी और जडेजा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.
इस हार के बाद धोनी ने दिल पर पत्थर रखकर जडेजा को अपनी वसीयत से आउट करने का फ़ैसला कर लिया है.
Breaking news : Dhoni has decided to not include Ravindra Jadeja in his will. #IndvAFG
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) September 25, 2018
पापा जडेजा ने मुझे रुलाया है एक दिन मैं उससे भी बड़ा ऑलराउंडर बनूंगा.
If it were Bollywood – ye baccha 15 saal ke baad India ka best spinner ban kar puri AFG team ko duck pe out karega. pic.twitter.com/NXhgJPeOs8
— cricBC (@cricBC) September 25, 2018
Well Done अफ़ग़ानिस्तान, लेकिन दर्द इधर होता है मालूम.
Me while tweeting “Cricket is the real winner, congratulations Afghanistan” #IndvAFG pic.twitter.com/735asCF4L8
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) September 25, 2018
ख़लील सुन, दो बॉल में एक रन चाहिए तू बस गंदा शॉट मत खेलना.
Just Thinking, Mai Single Bhi To Le Sakta Tha 😒 #INDvAFG #INDvsAFG #Jadeja pic.twitter.com/wxOooxh7yR
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 25, 2018
मुझे हार और जीत बिलकुल पसंद नहीं
When Normal Player Finishes The Match Only One Team Is Happy, When Sir Ravindra Jadeja Finishes The Match Both Teams Are Happy. #Legend 🙏 #INDvAFG #INDvsAFG Jadeja
— Meet Patel (@Meet_8797) September 25, 2018
When you look at Ravindra Jadeja…#INDvAFG pic.twitter.com/m2mHtgzNJL
— Boring… (@graphicalcomic) September 25, 2018
जिन भारतीय दर्शकों ने जीत पक्की मान ली थी उनका ये हाल था.
After the wrong shot selection by Jadeja 🙂
Indians be like: 👇 pic.twitter.com/Pkv25mNXIz— Bilal Safi (@Bilalsafi161) September 25, 2018
आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अहम मुक़ाबले में जो टीम जीतेगी, वो 28 सितंबर को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत से भिड़ेगी.