Mithali Raj Luxury Lifestyle: भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार पारी खेली थी. इस करियर को 2 दशक के बाद 8 जून को विराम लगा दिया, जब उन्होंने International Cricket से सन्यास ले लिया. मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवानी में टीम भले ही वर्ल्ड कप नही जीती, लेकिन इनका करियर और खेल बहुत ही सरहानीय और प्रेरणादायक रहा है. मिताली 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग गई थी, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर साल 1999 में शुरुआत की और महिला टीम की कैप्टन बनकर उसे ऊंचाइयों पर ले गईं.

ये भी पढ़ें: मिताली राज: वो बल्लेबाज़, जिसने भारत में ‘महिला’ और ’पुरुष’ क्रिकेट के बीच का भेद ख़त्म कर दिया

Mithali Raj Luxury Lifestyle

मिताली ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के कीज़ हाई स्कूल से की है, जो एक गर्ल्स कॉलेज था. इसके बाद, आगे की पढ़ाई के लिए सिकंदराबाद के कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फ़ॉर विमेन एडमिशन लिया. बचपन में मिताली अपने भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थीं. साल 1999 में मिताली ने रेलवे की टीम के लिए खेला, जिसमें टीम में उनके साथ पूर्णिमा राउ, अंजुम चोपड़ा और अंजू जैन जैसे क्रिकेट स्टार्स ने भी अपने करियर की शुरुआत की. 2 दशक तक शानदार क्रिकेट खेलने वाली मिताली राज असल ज़िंदगी में लग्ज़री लाइफ़ (Mithali Raj Luxury Lifestyle) जीती हैं. 

ये भी पढ़ें: मिताली राज: वो क्रिकेटर जिसने बोरियत में खेलना शुरू किया था क्रिकेट, आज हैं इसकी बैटिंग क्वीन

मिताली राज नेटवर्थ (Mithali Raj Net Worth)

रिपोर्ट के अनुसार, मिताली राज की कुल संपत्ति 4.9 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 36.6 करोड़ रुपये है. कथित तौर पर, इनकी महीने की इनकम 15 लाख रुपये है, जबकि सालाना यही इनकम 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. 

मिताली राज की अन्य इनकम (Mithali Raj Other Earnings)

मिताली राज क्रिकेट मैच की फ़ीस के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं. हाल ही में, उनकी बायोपिक शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे लोग ख़ूब सराहा रहे हैं.

मिताली राज की Per Match Salary (Mithali Raj’s Salary per match)

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI उन्हें हर साल 30 लाख रुपये देती थी. इन्हें वनडे मैच की सैलेरी के तौर पर 3.2 लाख रुपये और टेस्ट मैच के लिए 4.6 लाख रुपये सैलेरी मिलती थी.

मिताली राज कार कलेक्शन (Mithali Raj Car Collection)

पूर्व कप्तान मिताली राज के पास लग्जरी कारों में BMW 320D, Honda Accord और Renault Duster (Mithali Raj Luxury Lifestyle) हैं.

BMW 320D, 2.2 करोड़ रुपये

autocarindia

Honda Accord, 35 लाख रुपये

autox

Renault Duster, 8.49 लाख रुपये

cardekho

फ़िलहाल, मिताली क्रिकेट मैच से सन्यास ले चुकी हैं, लेकिन वो अपने अनुभवों को आने वाले खिलाड़ियों के साथ शेयर करती रहेंगी. मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है.