स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर Messages की बाढ़ सी आई हुई थी. जिसे देखो, झंडे के साथ वाली डीपी या ‘Happy Independence Day’ वाले Messages भेज रहा था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज ने ट्विटर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
मिथाली ने ये ट्विटर पर लिखा,
‘मैं भारत की भूख से, गरीबी से, भेदभाव से, लिंगभेद से, Abuse और लालच से आज़ादी की कामना करती हूं. हमारे पास 72 साल थे सुधार के लिए. क्या हम अपने लक्ष्य के करीब हैं? लोगों ने अपनी जान गंवाई ताकि हम आज़ाद हवा में सांस ले सकें. चलिए उनकी क़ुर्बानी को याद करते हैं. जय हिन्द!’
Wishing India, freedom from hunger, poverty, discrimination, sexism, abuse & greed. We have had 72 years to build ourselves in the manner we want to be defined. Are we close? Lives were lost so we could breathe free. Let’s honour those sacrifices. Jai Hind. 🇮🇳
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 15, 2018
मिथाली के ट्विट पर एक ट्वीटर यूज़र ने कहा,
‘स्वतंत्रता दिवस बीत गया मैम. एक सेलेब का इतना लेट विश अच्छा नहीं.’
Independence day over https://t.co/8l4daWaafd a celebrity this is not good.
— Manoj (@maverick_manoj) August 15, 2018
मिथाली ने समय गंवाए बिना जवाब दिया,
‘मेरे लिए गर्व की बात है कि तुम हमें सेलेब्रिटी समझते हो. मैं सिर्फ़ एक एथलीट हूं और राष्ट्र की ड्यूटी में 1999 से हूं. हम Challengers Trophy खेल रहे हैं और मैच के दौरान ऑन या ऑफ़ फ़ील्ड में मेरे पास फ़ोन नहीं होता. ये Reason था लेट विश के लिए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’
I’m honored that you think I’m a celebrity. I’m merely an athlete on national duty since 1999. We have the challengers trophy going on and I don’t have the phone with me on the field or off it on Match days. Hope that’s a good enough reason for the delay? Happy Independence Day. https://t.co/nCJkkXEOyV
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 16, 2018
मिथाली का जवा सही में लाजवाब था. इसे कहते हैं शानदार Finishing!