Mohammed Shami Diet Plan In World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं. सेमीफ़ाइनल्स में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 7 विकेट लेकर शमी ने इतिहास रच दिया. सुल्तान ऑफ़ स्विंग शमी ने 2023 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. अपना 100% देने वाले शमी की डाइट भी उतनी ही ज़बरदस्त है. जो उन्हें जीत दिलाने में साथ देती है. चलिए इस आर्टिकल का माध्यम से हम आपको बताएंगे कि 2023 विश्व कप में मोहम्मद शमी की डाइट (Mohammed Shami Diet) प्लान क्या है.

ये भी पढ़ें: जानिए विराट कोहली World Cup-23 में क्या-क्या खा रहे हैं, हेड शेफ ने किया खुलासा

Ndtv

हर एक गेंदबाज़ के लिए अपनी फिटनेस का ध्यान रखना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी होता है. स्ट्रिक्ट डाइट प्लान, ठीक समय पर सोना और प्रैक्टिस इन खिलाड़ियों का सबसे अहम रूटीन होता है. और इन सब में मोहम्मद शमी अपनी फ़िटनेस का बहुत ही ज़्यादा ध्यान रखते हैं.

India TV

मोहम्मद शमी ने अपनी डाइट में से जंक फ़ूड (मसालेदार और हाई कैलोरीज़) खाने को अपनी डाइट में से निकाल दिया है. रिसर्च के मुताबिक, जंक फ़ूड आपकी एनर्जी को कम कर देती है. जिसकी वजह से खिलाड़ी को दौड़ने में मुश्किल होती है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी डाइट में से ब्रेड आदि भी हटा दी है. ताकि उनका वजन मैंटेन रह सके. इतना ही नहीं मोहम्मद शमी पहले ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपने रूटीन में शामिल किया है. इस फास्टिंग विंडो में इंसान कुछ घंटे ही खा सकता है. उसके बाद उसे व्रत रखना पड़ता है. इसके अलावा वो मिठाइयां, चॉकलेट आदि का परहेज़ करते हैं.

मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी खाते हैं “बिरयानी”

लेकिन गेम जीतने के बाद या फिर डाइट से थोड़ा ब्रेक लेने के बाद शमी को बिरयानी, गुजरती खाना बहुत ही ज़यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें: चीयरलीडर को दिया दिल… 2 बेटियों की मां ने तबाह की लाइफ़, जानिए मोहम्मद शमी की दर्दनाक लव स्टोरी