World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को मुंबई में एक ऐतिहासिक मुक़ाबला खेला गया था. इस मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों की करारी शिकस्त दी. इस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयश अय्यर की शानदार बैटिंग के बाद मोहम्मद शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज की ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने सेमीफ़ाइनल के लिए भी क़्वालिफ़ाई कर लिया है. लेकिन इस मैच के रियल तो हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ही थे.

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: जानिए ‘वर्ल्ड कप’ में खेल रही इन 10 टीमों के कप्तान कितनी सैलरी लेते हैं

mykhel

मॉर्डन लीजेंड मोहम्मद शमी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए ऐतिहासिक मुक़ाबले में 5 ओवर में महज़ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका 1 ओवर मेडन भी रहा. शमी इस वर्ल्ड कप में अब तक केवल 3 मैच ही खेल पाए हैं, लेकिन अब तक 14 विकेट ले चुके हैं. इन तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने दिखा दिया कि लाइन और लेंथ के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है.

indiatoday

मोहम्मद शमी इसके साथ ही भारत के लिए ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में सबसे ज़्यादा 45 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. शमी ने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ और ज़हीर ख़ान को पीछे छोड़ ये एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जवागल श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट, जबकि ज़हीर ख़ान ने 23 मैचों में 44 विकेट चटकाए थे. लेकिन मोहम्मद शमी ने अपने 14वें मैच में ही ये रिकॉर्ड तोड़कर 45 विकेट झटक लिए हैं.

abplive

श्रीलंका के ख़िलाफ़ मोहम्मद शमी के ये 5 विकेट ‘वर्ल्ड कप’ में भारत की सबसे बड़ी जीत का कारण बने. शमी ने इस मुक़ाबले में श्रीलंकाई बैट्समैन रंजीता का विकेट लेने के बाद सजदे के लिए ज़मीन पर बैठ गए थे. इसके बाद उन्होंने एक ख़ास तरह का सेलेब्रेशन भी किया था. इस दौरान वो पवेलियन की तरफ़ इशारा करते हुए ‘मंकी पोज़’ करते हुए दिखाई दिए थे. इस पोज़ में शमी गेंद पकड़कर अपने सिर पर घूमाते नज़र आये थे.

timesofindia

क्या था ‘मंकी पोज़’ सेलेब्रेशन

मोहम्मद शमी के ‘मंकी पोज़’ सेलेब्रेशन का मतलब था कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के सिर चकरा दिए हैं. जबकि पवेलियन की तरफ़ इसलिए इशारा किया था क्योंकि स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. शमी ने अपने 5 विकेट सचिन को डेडिकेट किये थे.

ndtv