MS Dhoni Brother Name: महेंद्र सिंह धोनी सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. लोग उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं. मसलन, उनके पेरेंट्स के बारे में, गर्लफ़्रेंड कौन रही, शादी किससे की और बेटी कौन है. हर चीज़ से लोग वाकिफ़ हैं. सिवाए इसके कि धोनी का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम है नरेंद्र सिंह धोनी (Narendra Singh Dhoni).

जी हां, भले ही धोनी की बायोपिक MS Dhoni The Untold Story में उनकी ज़िंदगी से जुड़ी सारी चीज़ें देखने को मिली हों, मगर उनके भाई का ज़िक्र नहीं आया. (Does MS Dhoni has brother)

हालांकि, एमएस धोनी का सगा बड़ा भाई है. ऐसे में आइए जानते हैं एमएस धोनी के बड़े भाई के बारे में और वो क्या करते हैं.

कौन हैं नरेंद्र सिंह धोनी?

नरेंद्र, एमएस धोनी से 10 साल बड़े हैं. उन्होंने कुमाऊं यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. नरेंद्र ज़्यादातर रांची में ही रहते हैं और बीच-बीच में उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव भी जाते रहते हैं.

नरेंद्र धोनी की शादी 21 नवंबर 2007 को हुई थी और उनका एक बेटा और एक बेटी है. वो धोनी की तरह स्पोर्ट या खेती नहीं कर रहे, बल्क़ि राजनीति में हैं. साल 2013 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी. उसके पहले वो भाजपा में थे.

ये भी कहा जाता है कि एमएस धोनी से उनका मनमुटाव, मगर वो ऐसी बातों से इन्कार करते हैं. धोनी की बेटी जीवा के साथ वो पहले कई तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं.

धोनी की बायोपिक में क्योंं नहीं हुआ ज़िक्र

माही की बायोपिक में उनका कहीं ज़िक्र भी नहीं आया था. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नरेंद्र ने कहा, ‘मैं क्या कहूं? ये तो डायरेक्टर की मर्ज़ी है. मेरा माही की ज़िदगी में इतना योगदान ही नहीं है कि फ़िल्म में मेरा रोल होता. फ़िल्म माही की ज़िंदगी के बारे में है, उसके परिवार के बारे में नहीं.’

नरेंद्र ने कहा था कि जब माही ने बैट उठाया था, तब वो घर से दूर पढ़ाई करने के लिए चले गए थे.

सोशल मीडिया वायरल नरेंद्र धोनी

भले ही नरेंद्र धोनी अब इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नही हैं. मगर वो अपने एक पुराने पोस्ट के कारण इस समय काफ़ी चर्चा में हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने नरेंद्र सिंह धोनी की एक पुरानी फ़ेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यही कारण है कि एमएस धोनी ने अपनी बायोपिक में अपने भाई का परिचय नहीं दिया.’ (MS Dhoni Real Brother Photos)

यूज़र ने नरेंद्र सिंह धोनी का एक डबल मीनिंंग शायरी वाला पोस्ट शेयर किया.

नरेंद्र सिंह धोनी ने साल 2016 में ये पोस्ट डाला था. लोग यक़ीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये धोनी के सगे भाई हैं. एक यूज़र ने लिखा कि ‘इसलिए धोनी सोशल मीडिया नहीं चलाता.’ वहीं, कुछ लोग हैरान होकर सवाल पूछ रहे, ‘क्या ये असली है?’

वैसे आप लोगों को क्या लगता है कि धोनी ब्रदर्स के बीच सबकुछ ठीक है?

ये भी पढ़ें: लग्ज़री गाड़ियां, किले जैसा घर, कई बेशक़ीमती चीज़ों के मालिक हैं रविंद्र जडेजा