महेंद्र सिंह धोनी की तत्परता एक बार फिर चर्चा में आ गयी जब उन्होंने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के पांचवे ODI में जेम्स नीशाम को रन आउट किया. बीते रविवार को वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में भारत ने 35 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की इस सीरीज़ को 4-1 से जीत लिया.

अपनी चोट की वजह से धोनी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे और चौथे ओडीआई में नहीं खेल पाए थे. मगर चोट से उबरने के बाद पांचवे मैच में वो स्टंप के पीछे अपने चिर-परिचित अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने फ़ील्डिंग पोजीशन सेट करने में रोहित शर्मा की मदद भी की और गेंदबाज़ों का मार्गदर्शन भी किया.

न्यूज़ीलैंड की पारी के 37वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी की तत्परता देखने लायक थी, जब उन्होंने जेम्स नीशाम को रन आउट किया.
Well said @ICC pic.twitter.com/fbmi6Th5M8
— Aditya Sharma (@aadi_9110) February 3, 2019
केदार जाधव की गेंद को नीशाम मिस कर गए और गेंद सीधे उनके पैड से जा टकराई. सभी LBW आउट के लिए अपील करने लगे मगर अंपायर ने अपील ठुकरा दी. इसी बीच नीशाम की नज़रे गेंद से हट चुकी थीं और वो रन चुराने की कोशिश में क्रीज़ से बाहर निकल पड़े. धोनी ने चतुराई दिखाते हुए फुर्ती से गेंद उठाई और गिल्लियां बिखेर दीं और रन आउट की अपील कर दी. बाद में थर्ड अंपायर ने नीशाम को रन आउट करार दे दिया.

नीशाम उस वक़्त 44 रन बना चुके थे और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 83 गेंदों में 77 रनों की ज़रूरत थी. जबकि न्यूज़ीलैंड के चार विकेट बचे हुए थे. नीशाम का विकेट गिरते ही न्यूज़ीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.
आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी की सूझ-भूझ की प्रशंसा अनोखे अंदाज़ में की. दरअसल,1 फरवरी को जापानी मल्टीमीडिया आर्टिस्ट योको ओनो ने ट्वीट कर ऐसी सलाह मांगी जिससे उनका जीवन सुरक्षित और ख़ुशनुमा बना रहे.
Give us some advice that will make our lives heal and shine.
— Yoko Ono (@yokoono) February 1, 2019
इस ट्ववीट पर उन्हें 2000 से ज्यादा ज़वाब मिले मगर सबसे मज़ेदार जवाब था आईसीसी का.
Never leave your crease with MS Dhoni behind the stumps! https://t.co/RoUp4iMpX6
— ICC (@ICC) February 3, 2019
आईसीसी ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘कभी भी अपनी क्रीज़ न छोड़े, जब धोनी स्टंप के पीछे खड़े हों.’
आईसीसी के इस ट्वीट को क्रिकेट प्रेमी ख़ूब पसंद कर रहे हैं.
👌👌👌👌 pic.twitter.com/fCtpbeLAFD
— VRUTANT MEHTA-BRAHMIN # NAMOAGAIN 🚩 (@vrutantmehta) February 3, 2019
Me and my friends go crazy when Mahi takes the wicket. So the laughing person is just happy enough.
— Aditya Sharma (@aadi_9110) February 3, 2019
Mr. Dhoni is a living and walking genius in today’s cricket world. I am happy to read the appreciated words from ICC. Proud to have him as an Indian and adopted by all as a cricket fan…
— crkotee (@crkotee) February 3, 2019
Thanks for all the advice. Figure out where the ball is, then run. Gotcha 👍
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) February 3, 2019
He is not only the best wicketkeeper for me he is the best cricketer best person in the world cricket huge respect from Pakistan 🇵🇰 💖love💖 you Mahi Allah aap ko fit rakhy 50 saal ki umar tak khelty raho 👍
— Muhammad Khan Unar (@MuhammadKhanUn2) February 4, 2019
Now peoples will understand about importance of wicket keeping..
— Ravinaa 💕 Aggarwaal 💕 (@RaveenaAgarwaal) February 3, 2019
Its a match turning point..😂
Batting we have more numbers in 11 man squad and also bowling aswell.. But keeping should be one. Thats Mahi 💕
बहरहाल, भारत ने पांच वन डे मैचों की सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली है. 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ये भारत की नौवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में जीत है. भारत और न्यूज़ीलैंड अब 6 फ़रवरी से तीन T-20 मैचों की श्रृंखला खेलेंगे.