13 जुलाई 2002 की ये तारीख, भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए हमेशा यादगार रहेगी. 17 साल पहले युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ की जोड़ी ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नेटवेस्ट सीरीज़ के फ़ाइनल में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. 

republicworld

ठीक 17 साल बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ की वही जोड़ी एक बार फिर से लॉर्ड्स के मैदान पर उत्तरी है. इस बार ये जोड़ी लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया को चीयर्स करती हुई नज़र आएगी.  

भारतीय टीम के साथ ही युवराज और कैफ़ की ये जोड़ी भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है.  

zeenews

मोहम्मद कैफ़ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर युवराज के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा ’17 साल बाद एक बार फिर युवराज सिंह के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर, टीम इंडिया को शुभकामनाएं उम्मीद करते हैं कि विराट और उनके लड़के 14 जुलाई को इसी मैदान पर वर्ल्ड कप जीते’.  

sportswallah

नेटवेस्ट सीरीज़ के फ़ाइनल की जीत के नायक थे दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़. 87 रनों की वो पारी कैफ़ के करियर की सबसे यादगार पारी थी.