13 जुलाई 2002 की ये तारीख, भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए हमेशा यादगार रहेगी. 17 साल पहले युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ की जोड़ी ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नेटवेस्ट सीरीज़ के फ़ाइनल में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
ठीक 17 साल बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ की वही जोड़ी एक बार फिर से लॉर्ड्स के मैदान पर उत्तरी है. इस बार ये जोड़ी लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया को चीयर्स करती हुई नज़र आएगी.
17 years later , together at Lord’s with @YUVSTRONG12 !Wishing Team India all the very best and hoping Virat Kohli and his boys receive the World Cup here on July 14. pic.twitter.com/4pp8bbyQy0
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 24, 2019
भारतीय टीम के साथ ही युवराज और कैफ़ की ये जोड़ी भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है.
मोहम्मद कैफ़ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर युवराज के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा ’17 साल बाद एक बार फिर युवराज सिंह के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर, टीम इंडिया को शुभकामनाएं उम्मीद करते हैं कि विराट और उनके लड़के 14 जुलाई को इसी मैदान पर वर्ल्ड कप जीते’.
नेटवेस्ट सीरीज़ के फ़ाइनल की जीत के नायक थे दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़. 87 रनों की वो पारी कैफ़ के करियर की सबसे यादगार पारी थी.