Neeraj Chopra Number One Javelin Thrower: गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन और भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया है. वो पहली पार पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में नंबर वन खिलाड़ी बन गए. वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा कल जारी हुई रैंकिंग (Men’s Javelin Throw Rankings) में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. (Neeraj Chopra World No.1)

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा सहित ये हैं वो 6 दमदार खिलाड़ी जो तोड़ चुके हैं ख़ुद अपने ही रिकॉर्ड

नीरज के पास 22 अंकों की है बढ़त

neeraj chopra javelin throw record
Outlook India

Neeraj Chopra World No.1

इंडियन स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एंडरसन पीटर्स (Andersen Peters) को पीछे छोड़ नंबर वन का स्थान हासिल किया. ताज़ा रैंकिंग पॉइंट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के पास 1455 और एंडरसन पीटर्स के 1433 अंक हैं. नीरज के पास 22 अंकों की बढ़त है. जैकब वडलेज्ज (Jakub Vadlejch) 1416 अंक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट और फ़ुटबॉल देख तंग आ चुके हैं तो पेश हैं दुनियाभर में खेले जाने वाले 10 अनोखे खेल

दोहा डायमंड लीग में हासिल किया था गोल्ड

Neeraj Chopra
Sportstar 

नीरज चोपड़ा ने इस साल का दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में शानदार तरीके से आगाज़ किया था. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 88.67 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था और पहला स्थान हासिल किया. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत ही वो नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर पाए हैं.

आगे भी हैं कई चुनौती

neeraj chopra javelin throw
Reuters

नीरज चोपड़ा ने पहली बार 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में ट्रैक एंड फ़ील्ड इवेंट में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. नीरज 4 जून को नीदरलैंड के होंगेलो में फै़नी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स (FBK Games) में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 13 जून को वो फ़िनलैंड के तुर्कू में होने वाले पावो नूरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) का हिस्सा बनेंगे. 

उनका लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है. आशा है कि वो इस बार अपना लक्ष्य ज़रूर हासिल कर लेगें. हमारी पूरी टीम की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं.