Javelin Thrower Neeraj Chopra:गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन और भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर 25 साल के नीरज चोपड़ा ने अपने खेल से भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. नीरज ने 30 जून को Lausanne Diamond League में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इससे पहले इन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीता था. इस तरह से नीरज डायमंड लीग में अब तक चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, अगर ओवरऑल करियर देखें तो ये नीरज चोपड़ा का 8वां गोल्ड मेडल है.
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थगेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. हालांकि, वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक गोल्ड नहीं जीत पाए हैं. पिछले साल उन्हें सिल्वर मिला था. इस साल, अगस्त में हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है. नीरज इस बार भी हिस्सा लेंगे और देखते हैं क्या वो गोल्ड जीतने का सपना पूरा कर पाते हैं?