Neeraj Chopra’s Net Worth: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने साल 2021 में ‘टोकियो ओलंपिक’ के दौरान इतिहास रच दिया था. इस दौरान नीरज ने शानदार तरीके से जैवलिन (भाला) फेंककर भारत को ‘गोल्ड मेडल’ दिलवाया है. 1 साल पहले तक नीरज चोपड़ा को कोई जनता तक नहीं था. लेकिन इस उपलब्धि के बाद वो रातों रात स्टार बन गये. भारतीय सेना में कार्यरत नीरज चोपड़ा को उनके शानदार खेल की वजह से साल 2018 में उन्हें ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा: 18वें एशियाड का वो चैंपियन, जिसने YouTube पर वीडियोज़ देखकर सीखे जैवलिन थ्रो के गुर

sportsunfold

नीरज चोपड़ा उपलब्धियां?

हरियाणा के पानीपत निवासी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने इंटरनेशनल जैवलिन करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. नीरज अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कुल 7 मेडल जीत चुके हैं. इनमें टोक्यो ओलंपिक (गोल्ड मेडल), एशियन गेम्स (गोल्ड मेडल), कॉमनवेल्थ गेम्स (गोल्ड मेडल), एशियन चैंपियनशिप (गोल्ड मेडल), साउथ एशियन गेम्स (गोल्ड मेडल), वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप (गोल्ड मेडल) और एशियन जूनियर चैंपियनशिप (सिल्वर मेडल) शामिल हैं.

sportsunfold

नीरज के नाम दर्ज़ हैं ये रिकॉर्ड   

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर हैं. नेशनल रिकॉर्डधारी नीरज 88.07 मीटर लंबा भाला फेंककर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. नीरज ने साल 2018 ‘एशियन गेम्स’ और साल 2018 ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ में 88.06 मीटर भाला फ़ेंककर ‘गोल्ड मेडल’ जीता था. नीरज इससे पहले साल 2016 में ‘वर्ल्ड U20 चैंपियन’ भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 86.48 मीटर भाला फ़ेंककर ‘वर्ल्ड U20’ का रिकॉर्ड बनाया था. वो अंडर-20 में ‘ट्रैक एंड फ़ील्ड’ में विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं.

caknowledge

गोल्ड मेडल जीतने पर मिला था 18 करोड़ का इनाम  

टोकियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो गई थी. इस दौरान हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का इनाम दिया था. इसके अलावा इंडियन रेलवे ने 3 करोड़ रुपये, पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये, ऑनलाइन टीचिंग कंपनी BYJU’S ने 2 करोड़ रुपये, मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपये, ‘बीसीसीआई’ और ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने नीरज को 1-1 करोड़ रुपये, JSW Group ने 1 करोड़ रुपये, इंडियन ओलंपिक असोसिएशन ने 75 लाख रुपये, रियल्टी फर्म एलन ग्रुप ने 25 लाख रुपये का इनाम दिया था.

filmysiyappa

इसके अलावा ‘महिंद्रा कंपनी’ के मालिक आनंद महिंद्रा ने नीरज को Mahindra XUV 700 कार गिफ़्ट की थी. वहीं ‘इंडिगो एयरलाइंस’ ने नीरज को 1 साल तक फ़्री हवाई सफ़र का ऑफ़र दिया था. इसके अलावा OYO Rooms ने भी फ़्री स्टे का ऑफ़र दिया था.

hindustantimes

विज्ञापनों से हर साल करोड़ों की कमाई  

टोकियो ओलंपिक में ‘गोल्ड मेडल’ जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को कई बड़े ब्रांड्स कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गए हैं. इस समय उनकी ब्रांड वैल्यू विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा से भी ज़्यादा हो गई है. फ़िलहाल नीरज चोपड़ा Cred, Byju’s, Tata AIA Life Insurance, Gillete, Nike Gatorde, Exon Mobile, Muscle Blaze और JSW के विज्ञापनों में दिखाई देते हैं. जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के मुताबिक़, इन विज्ञापनों से नीरज हर साल 2.5 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं.

india

नीरज का कार्स और बाइक्स कलेक्शन  

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पास Ford Mustang (74.61 लाख रुपये) Mahindra XUV 700 (12.95 लाख रुपये), Harley Davidson 12000 Roadster (10.99 लाख रुपये) और Bajaj Pulsar 220 F(1.4 लाख रुपये) कार्स एंड बाइक्स हैं.

cartoq

वर्तमान में 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (22.80 करोड़ रुपये) के क़रीब है. नीरज हर साल 3 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करते हैं.