World Athletics Championship 2023: ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ में का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वो ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. इस प्रतियोगिता का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) के नाम, जबकि ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज्च (86.67 मीटर) के नाम रहा.

ये भी पढ़िए: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा जीते हैं बेहद लग्ज़री लाइफ़, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ

twitter

नीरज ने हमें फिर गर्व कराया

टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में मशहूर होने वाले नीरज चोपड़ा ने हंगरी में आयोजित ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ का ख़िताब अपने नाम कर देश का मान बढ़ाया है. नीरज ने 88.17 मीटर जैवलिन फेंककर ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया. जबकि नीरज का का पहला थ्रो फाउल रहा था. एक समय ऐसा भी था जब जर्मनी के जूलियन वेबर 85.79 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर थे, लेकिन नीरज ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 88.17 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया.

bbc

नीरज चोपड़ा क्वॉलिफ़ाइंग राउंड में भी टॉप पर रहे थे. ऐसे में पूरे देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी और नीरज देश की उमीदों पर खरे उतरे और ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ के चैंपियन बने. पिछली बार वो गोल्ड मेडल जीतने में कुछ ही अंक से पीछे रह गए थे. इस प्रतियोगिता देश के लिए ख़ास बात ये रही कि भारत के ही किशोर जेना (84.77 मीटर) थ्रो के साथ पांचवे और मनु डीपी (84.14 मीटर) थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे.

khelnow

बता दें की नीरज इससे पहले इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. भारत के लिए ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला मेडल दिलाने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज थीं, जिन्होंने देश के लिए लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं.

भारतीय सेना ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी. नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा: 18वें एशियाड का वो चैंपियन, जिसने YouTube पर वीडियोज़ देखकर सीखे जैवलिन थ्रो के गुर