6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. मैच के दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर देती हुई दिखाई दीं, लेकिन आख़िरी में जीत मुंबई इंडियंस की हुई.
मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 136 रन बनाये और 40 रन से सनराइज़र्स को मात देकर मैच में जीत हासिल की. ये तो बात हुई मैच की, पर इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की काफ़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया प्लेफ़ॉर्म्स पर नीता का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम की जीत के लिये कामना कर रही हैं.
वीडियो में आप नीता अंबानी को एक मंत्र पढ़ते हुए देख सकते हैं. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पत्नी का मंत्र पढ़ना और मुंबई इंडियंस का मैच जीत जीतना, ये देख सोशल मीडिया की जनता में हलचल मच गई. आधी से ज़्यादा जनता मुंबई इंडियंस की इस जीत का क्रेडिट नीता अंबानी की सीक्रेट पूजा-अर्चना को दे रही है.
Bas yeh mantar ka pata chal jaye to life set hai !! 🙏🏻 pic.twitter.com/8Ac4kTz4Hy
— Revanth® (@revanthbandari7) April 6, 2019
हर कोई बस यही कह रहा है कि एक बार नीता के इस सीक्रेट मंत्र और उनके बाबा के बारे में पता चल जाये, तो लाइफ़ सेट हो जाये. ट्विटर की जनता के बवालेपन की झलक इन मज़ेदार ट्विट्स में दिख जाएगी:
Baba ka pata karlo mantra bhi pata chal.jayega
— LifeQuotes (@twit_plant) April 7, 2019
Its secret. Mantra was invented by Dhirubhai Ambani. So Ambanis have the copyright.
— Hetal Oza (@hetal007_oza) April 7, 2019
1 time each eye
— Sameer Gargey (@gargeys) April 7, 2019
3 times on forehead
Haath घुमाकर
2 times on chest
Total 7 steps, यह करके 10% भी मिला तो?
The thing that i admire the most about Ambani family is still rooted in Hindus traditions despite the mind boggling wealth. A lesson for all of us who forget God with the slightest comfort in life.
— Madhu Bubna (@CrazyMidgardian) April 7, 2019
Money
— syed (@syed40215187) April 8, 2019
I’m an athiest. I don’t even watch cricket.
— آبشار | Aabshaar (@KaanPaachak) April 7, 2019
But I’ll bloody well pay my right kidney to know what her mantra is.
वीडियो का सच: