दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम किस देश में है? इसका जवाब अब ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि भारत होगा. जी हां गुजरात के अहमदाबाद में स्थित ‘मोटेरा स्टेडियम’ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. ये विशाल स्टेडियम बन कर तैयार है. इसे पुराने स्टेडियम की जगह पर ही बनाया गया है.

thelallantop

‘मोटेरा स्टेडियम’ को पहले ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ के रूप में जाना जाता था. इसकी स्थापना सन 1982 में हुई थी. इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता केवल 49,000 थी. नवंबर 2014 में इस मैदान पर आख़िरी मैच खेला गया था. ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ भारत से सबसे पुराने स्टेडियम में से एक था. इस मैदान से भारत की कई ऐतिहासिक यादें भी जुड़ी हुई हैं.

bbc

‘सरदार पटेल स्टेडियम’ के नवीनीकरण की योजना गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई थी. साल 2017 में इसका पुनर्निर्माण शुरू हुआ. 3 साल में 750 करोड़ रुपये की राशि ख़र्च करके फ़रवरी 2020 में ‘मोटेरा स्टेडियम’ बनकर तैयार हुआ था.

bbc

24 फ़रवरी को खेला जायेगा पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच

24 फ़रवरी को नए ‘मोटेरा स्टेडियम’ में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जायेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेले जाने हैं. इसके अलावा 12 मार्च से भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ भी इसी मैदान पर खेली जानी है.

क्या ख़ास बात नए मोटेरा स्टेडियम की?

indiatv

अहमदाबाद के ‘मोटेरा स्टेडियम’ ने सबसे अधिक दर्शक क्षमता के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड’ की दर्शक क्षमता 90,000 थी, जबकि ‘मोटेरा स्टेडियम’ में 1,10,000 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है.

thelallantop

‘मोटेरा स्टेडियम’ में 3 प्रैक्टिस ग्राउंड, 1 इनडोर क्रिकेट एकेडमी, 4 ड्रेसिंग रूम, 1 क्लब हाउस, 1 डोरमेटरी और 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी हैं. इसके कॉरपोरेट बॉक्स में 25 सीटें हैं. वहीं क्लब हाउस में इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए 55 कमरे हैं. इसके अलावा स्टेडियम के प्रत्येक स्टैंड में फूड कोर्ट, पार्टी एरिया, 3 डी प्रोजेक्टर/थिएटर टीवी रूम, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, 1 ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और 1 व्यायामशाला भी है.

bbc

‘मोटेरा स्टेडियम’ की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें क्रिकेट के लिए 11 क़िस्म की पिचें हैं. इस मैदान के नीचे बारिश के पानी को निकालने का एक आधुनिक सिस्टम लगा है, जिसकी मदद से बारिश होने के बाद मैदान महज़ आधे घंटे में दोबारा तैयार किया जा सकता है. इसके पार्किंग में 3000 कारों और 10000 दोपहिया वाहनों को रखा जा सकता है.

knowledgetycoon

बता दें कि पिछले साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के मौके पर अहमदाबाद के इसी ‘मोटेरा स्टेडियम’ में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम हुआ था.