क्रिकेट के मैदान पर कई बार दिलचस्प वाकये देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वाक़या ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला. जब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अज़हर अली चौका जड़ने की ग़लतफहमी के चक्कर में रन आउट हो गए.
दरअसल, अज़हर अली जब 64 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने पीटर सिडल की एक गेंद को चौके के लिए शॉट खेला. गेंद तेज़ी से बाउंड्री की ओर जा रही थी और फ़ील्डर गेंद से काफ़ी दूर था. अज़हर अली को लगा गेंद चौके के लिए चली गई है और वो पिच पर निश्चिन्त खड़े होकर साथी खिलाड़ी से बातचीत करने लगे, लेकिन अज़हर अली को ये मालूम ही नहीं था कि गेंद बाउंड्री को छूने से पहले ही रुक गई है. इसके बाद मिशेल स्टार्क ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर की ओर फेंका और टिम पेन ने इतनी देर में गिल्लियां बिखेर दी.
Astonishing run out in Abu Dhabi!
Azhar Ali and Asad Shafiq have a chinwag, thinking the ball had gone for four. Tim Paine whips the bails off! #PAKvAUS pic.twitter.com/rbli7cr2pk— The Cricketer (@TheCricketerMag) October 18, 2018
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब रन आउट की ख़ुशी मनाने लगे, तो अज़हर आश्चर्यचकित थे कि ये सब हो क्या हो रहा है? जब अंपायर ने रन आउट का इशारा किया तब जाकर अज़हर को अहसास हुआ कि वो रन आउट हो चुके हैं. अज़हर ने 141 गेंदों 4 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली.
अज़हर अली के इस तरह से आउट होने पर Twitter सेना कहां चुप रहने वाली थी, हो गए शुरू और लग गए अज़हर अली की फिरकी लेने में.
They were Actually standing there, chatting & not realizing with how even Tim Paine started to move towards stumps. pic.twitter.com/WRkZTraw4v
— Taimoor Zaman (@taimoorze) October 18, 2018
When you have cleared all the technical rounds of interview but the HR rejects you in the end. pic.twitter.com/gPcQfG3j1u
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 18, 2018
When two friends discussing about a new startup and suddenly sees their Marwadi friend opening new shop. pic.twitter.com/LRHeBYfLT3
— Akshay (@AkshayKatariyaa) October 18, 2018
This is the most embarrassing thing Pakistanis have done since challenging Sunny Deol in Gadar. https://t.co/n1QvHb2azZ
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) October 18, 2018
The list of insanely ridiculous run outs of Pakistani batsmen is long but Azhar Ali has just turned in an all time top five entry.
— Ahmer Naqvi (@karachikhatmal) October 18, 2018
पाकिस्तानी खिलाड़ी अज़हर अली का इस तरह से Run Out होना, आपने क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा होगा