1975 से 2015 तक 11 बार वर्ल्ड कप खेला जा चुका है. लेकिन पूरी दुनिया में जिस मैच का इंतज़ार होता है, वो है भारत और पाकिस्तान का. भारत-पाक के बीच होने वाले मुक़ाबले में फै़ंस जमकर एक दूसरे की टीम के टांग-खींचते नज़र आते है. यहां तक कि विज्ञापनों भी इनकी प्रतिद्वंदता दिखाई देती है, जैसे मौका-मौका वाला विज्ञापन. हालांकि क्रिकेट को जेन्टलमेन्स गेम कहा जाता है. इसकी झलक हमें कल हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में भी देखने को मिली. 

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान कल 7वीं बार आमने-सामने थे. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. दोनों तरफ़ के फै़ंस अपनी-अपनी टीम को Cheer कर रहे थे. इन्हीं में से एक कपल ऐसा भी था, जो दोनों ही टीम्स को सपोर्ट कर रहा था. 

एकता और सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा ये कपल स्टेडियम में आधी भारत और आधी पाकिस्तान की जर्सी पहनकर पहुंचा था. इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोशल मीडिया के अनुसार, ये कपल कनाडा से है, जिसमें पति पाकिस्तानी और पत्नी हिंदुस्तानी है. 

दुनिया को ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है.