किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है. देश की ख़ातिर खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देते हैं. यहां तक कि कभी-कभी तो वो अपनों का दुःख भी भूल जाते हैं.

ऐसा ही कुछ पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किये गए बल्लेबाज़ आसिफ़ अली के साथ भी हुआ है. आसिफ़ ने हाल ही में अपनी 2 साल की बेटी को खोया है. जिस वक़्त बेटी कैंसर से जूझ रही थी, आसिफ़ उस वक़्त इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेल रहे थे.

दरअसल, आसिफ़ की 2 साल की बेटी नूर फ़ातिमा पिछले काफ़ी समय से चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही थीं. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में इलाज़ के दौरान उनका निधन हो गया.

इस कठिन समय में भी आसिफ़ ने अपना संयम नहीं खोया और वो देश के लिए क्रिकेट खेलते रहे. 20 मई को बेटी के निधन से ठीक एक दिन पहले आसिफ़ ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए आख़री वनडे में 22 रनों की पारी खेली थी.

5 मैचों की इस सीरीज़ में 27 वर्षीय आसिफ़ अली सभी मैचों में खेले थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकों के साथ कुल 142 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के आधार पर सोमवार को उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली थी. इस दुःखद ख़बर के बाद आसिफ़ अमेरिका के लिए रवाना हो गए.
आसिफ़ अली के इस जज़्बे के लिए हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है.
ISLU family pays its deepest condolences to @AasifAli2018 on the tragic loss of his daughter. Our thoughts and prayers go out to Asif & his family. Asif is a great example of strength & courage. He is an inspiration to us.
— Islamabad United (@IsbUnited) May 19, 2019
पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ़ अली की टीम ‘इस्लामाबाद युनाइटेड’ ने ट्वीट कर कहा है, इस्लामाबाद युनाइटेड परिवार की संवेदनाएं आसिफ़ के साथ हैं, जिसने अपनी बेटी को खो दिया. आसिफ़ काफी मजबूत हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं.
انا لله وانا اليه راجعون
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) May 19, 2019
Allah @AasifAli2018 bhai ki beti ko jaanat naseeb farmaye aur un ki family ko sabr de. Asif bhai jesa saabir insaan maine nahi dekha. Asif bhai is mushkil waqt mai hum sub aap ke saath hein.
इससे पहले आसिफ़ अली ने 22 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि उनकी बेटी कैंसर से पीड़ित है और उसका अमेरिका में इलाज चल रहा है.
My daughter is fighting the stage IV cancer and we are taking her to US for her treatment. A big shout out to @usembislamabad and @USCGLahore for issuing the visa to us within an hour. Special thanks to Mike, Elizabeth, Tanveer & @TalhaAisham Bhai. Keep my princess in your Duas!
— Asif Ali (@AasifAli2018) April 22, 2019
आसिफ़ अली के सहस और जज़्बे को हमारा सलाम.