इंडिया-पाकिस्तान का मैच क्रिकेट फ़ैंस के लिये सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि किसी बड़े त्योहार जैसा होता है. दुनियाभर के लोगों की निगाहें मैदान में खेल रहे भारत-पाक खिलाड़ियों पर होती हैं. रविवार को भी दुनियाभर के लोगों की निगाहें भारत-पाक के मैच पर थीं.  

India.Com

किंग कोहली की टीम ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन बारिश की वजह से मैच का फ़ैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और टीम इंडिया ने पाक को 89 रनों से हरा दिया.  

jagran

पाकिस्तान की हार के बाद उनकी जनता उन्हें गरियाएगी, ये पता था लेकिन ऐसे Memes बना कर वो ख़ुद की मौज लेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था.  

ये थे पाकिस्तान की जनता के वो Tweets, जिन्हें पाकिस्तान की इन्निंग्स से ज़्यादा प्यार मिला:  

अपनी टीम की हार पर उन्हें यूं Memes से लताड़ने में पाकिस्तान की जनता को पूरे नंबर.