पाकिस्तान में पिछले एक दशक से क्रिकेट वैसे ही मुश्किल दौर में है. ऐसे में रही सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 अहम खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

geosuper

13 जून को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद सोमवार को पाकिस्तान की वर्तमान टीम के 3 अहम खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव मिले. इसके बाद मंगलवार को पाकिस्तान के 7 अन्य खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी हैदर अली, हारिस रऊफ़ और शादाब ख़ान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद मंगलवार को मोहम्मद हफ़ीज़, फ़ख़र ज़मान, वहाब रियाज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान और काशिफ़ भट्टी भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

etemaaddaily

इस बीच पीसीबी ने जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना की जांच में उसके 16 अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें टेस्ट कप्तान अज़हर अली, वनडे व टी-20 कप्तान बाबर आज़म, सरफ़राज अहमद, असद शफ़ीक़, यासिर शाह, शाहीन अफ़रीदी, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, आबिद अली, फ़हीम अशरफ़, इफ़्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, शान मसूद और सुहैल ख़ान शामिल हैं.

इस दौरान पीसीबी के सीईओ वसीम ख़ान ने साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान के कितने भी खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए जाएं, टीम इंग्लैंड दौरे पर ज़रूर जाएगी. टीम 28 जून को इंग्लैंड रवाना होगी. हमें पहले टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. इस दौरान जो खिलाड़ी कोरोना मुक्त हैं वो ट्रेनिंग कर सकते हैं.

timesnownews

बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने 30 जुलाई से 2 सितंबर के बीच 3 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच खेलने हैं. ऐसे में टीम के 10 अहम खिलाड़ियों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने से पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा ख़तरे में पड़ता नज़र आ रहा है.