लॉर्ड्स में पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इमाम-उल-हक़ (100) और बाबर आज़म (96) की शानदार पारियों के दम पर 315 रन बनाए हैं.  

youthkiawaaz

बांग्लादेश के 7 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान का लगातार 5वीं बार सेमीफ़ाइनल का सपना चकनाचूर हो गया है. पाकिस्तान ने आख़िरी बार साल 1999 के वर्ल्ड कप में फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था.  

indiatoday

अब तो बस पाकिस्तान सिर्फ़ सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है. बांग्लादेश ने दूसरे ही ओवर में 8 रन बना लिए थे. अगर पाकिस्तान आज बांग्लादेश से ये मैच हार गया तो वो अंक तालिका में बांग्लादेश से भी नीचे खिसक जायेगा.  

thehindu

आज मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान कप्तान सरफ़राज़ चोटिल भी हो गए हैं. इस दौरान वो सिर्फ़ 3 गेंद ही खेल पाए. 

ख़बर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे.