यूं तो अंधविश्वास का सभ्य समाज से कोई नाता नहीं है, लेकिन कई बार कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं हो जाती हैं जिनमें अद्भुत तत्वों की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता. कुछ ऐसी घटनाएं जिन्हें जानकर अचरज भी होता है और हंसी भी आती है.
कुछ सालों पहले आयी फ़िल्म ‘हाउसफ़ुल’ में अक्षय कुमार ‘पनौती’ बने थे. यानि एक ऐसा शख़्स जो जहां जाता था, सब गुड़-गोबर कर देता था. लेकिन पाकिस्तान की ये मोहतरमा तो उनसे भी कहीं ज़्यादा ‘खतरनाक’ हैं.
मिलिए पाकिस्तान की स्पोर्ट्स पत्रकार ज़ैनब अब्बास से. वे आजकल जिस भी खिलाड़ी के साथ सेल्फ़ी खिंचवा रही हैं, उसका बैडलक शुरू हो जाता है. वे इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्रॉफ़ी को कवर करने पहुंची हैं.
अब्बास ने 7 जून को दक्षिण अफ़्रीका के टॉपक्लास बल्लेबाज़ ए.बी. डिविलियर्स के साथ सेल्फ़ी खिंचवाई थी. दक्षिण अफ़्रीका 7 जून को ही पाकिस्तान के खिलाफ़ मैदान में उतरा था.
इस मैच के बाद अब्बास ने भारत की रन मशीन विराट कोहली से मुलाकात की और उनके साथ भी एक सेल्फ़ी खिंचवाई थी.
ये बेहद दिलचस्प था कि डिविलियर्स की तरह ही कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ़ शून्य पर आउट हो गए. कोहली के लिए थोड़ी सी राहत की बात ये थी कि वे ए.बी. की तरह गोल्डन डक नहीं, बल्कि 7 गेंद खेलकर आउट हुए थे. ये हैरान करने वाली बात थी कि पिछले तीन सालों में वे पहली बार शून्य पर आउट हुए थे. भारत विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ़ ये मैच हार गया.
ये अद्भुत घटनाएं ट्विटर की पैनी नज़र से आखिर कहां बच सकती थीं. क्रिकेट प्रशंसक न केवल इस घटना से अचरज में थे, बल्कि अपने-अपने तरीके से अब्बास के इस ‘बैडलक’ को भुनाने की कोशिश कर रहे थे.
there’s a new hero in town. pic.twitter.com/YfUBK66aWE
— k (@therealsnorky) June 8, 2017
The curse of the @ZAbbasOfficial selfie strikes again…Kohli goes for a duck now..Devilliers yesterday 🤳 👸 #INDvSL #CT17
— Hemant (@hemantbuch) June 8, 2017
कुछ प्रशंसक उन्हें विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के साथ ये ‘बैडलक-सेल्फ़ी’ लेने की गुहार लगा रहे थे.
Please. Next selfie with Angelo Mathews. Must get this done before Pakistan vs Srilanka.
— Naveed Nadeem (@NaveedNadeem007) June 8, 2017
कुछ तो उनके खिलाफ़ पेटीशन पर साइन करा रहे थे, ताकि अब्बास विश्व कप के दौरान टीम के खिलाड़ियों का इंटरव्यू न ले सकें.
Starting a petition to ensure @ZAbbasOfficial stays away from all the other Indian batsmen during ICC events.
— Neel (@vanillawallah) June 8, 2017
कुछ पत्रकार तो उन्हें खिलाड़ियों से दूर रहने की सलाह तक देने लगे.
Two great batsmen – yesterday de Villiers, today Kohli- of the modern era have bagged ducks after a selfie with @ZAbbasOfficial. #BanHer
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 8, 2017
भले ही कुछ फ़ैंस और पत्रकार उनके खिलाफ़ हों, लेकिन वे हर सेल्फ़ी रिक्वेस्ट ट्वीट को रिट्वीट कर रही हैं. वे क्रिकेटरों के साथ अपने इंटरव्यूज़ और सेल्फ़िज़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहेंगी, ये उनके इस ट्वीट से साफ़ हो जाता है.
That’s the plan Wrik,he reserves his best for us so time to do the same to him! https://t.co/r6XM3n2bKf
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) June 9, 2017
हालांकि भारत-श्रीलंका मैच के बाद उन्होंने अभी तक किसी क्रिकेटर के साथ कोई सेल्फ़ी पोस्ट नहीं की है, लेकिन ये तय है कि इन रोमांचक मैचों की तरह ही उनका ट्विटर फ़ीड भी अगले मैच से पहले फ़ैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहेगा.