इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक ट्वीट किया, जिसमें पाकिस्तानियों से सवाल था कि वो भारत और इंग्लैंड के मैच में किस टीम को सपोर्ट करेंगे.
Question to all Pakistan fans .. England vs INDIA .. Sunday .. who you supporting ? 😉
— Nasser Hussain (@nassercricket) June 26, 2019
पाकिस्तानियों ने जो जवाब दिया, वो चौंकाने वाला था भी और नहीं भी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के कल के मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हरा कर टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद ज़िंदा रखी है. अब इसके लिए पाकिस्तान को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे और इंग्लैंड को एक मैच हारना होगा.
अब नासिर के सवाल पर आते हैं. पाकिस्तानियों ने भारत को सपोर्ट किया. इसकी वजह तो वो भाईचारा बता रहे हैं लेकिन भीतर-भीतर इसमें उनका स्वार्थ भी है क्योंकि उनके सेमी-फ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत का जीतना ज़रूरी है.
Yes ofcourse we love our neighbour’s. Ofcourse we support India. 😂❤💙 @MehrTarar #CWC19https://t.co/ilamj20iQO
— Ahmed Sa£¡M (@Ahmadd_Saleem) June 26, 2019
When it comes to England we are Asian 😎😎
— Kunal (@happypunekar) June 26, 2019
Duh!Neighbour comes first.
— Baneen (@Beerazashah) June 26, 2019
not only am i gonna support India on sunday im gona buy an India shirt and listen to bollywood all day 🇮🇳🇮🇳
— Issy Akram (@IssyAkram) June 26, 2019
Definitely backing India 🇮🇳 for two reasons
— Rana Shazib (@RmShazib) June 26, 2019
1- they’re neighbours
2- they’re passionate about cricket
I will support to our neighbors against East India company
— Dr. Aliya Kareem (@DrAliya7) June 26, 2019
We want semi- final with india 🇮🇳..
— Tahir Rana🇵🇰 (@iamtahirrana) June 26, 2019
Is that even a question? pic.twitter.com/CenAXF1A47
— zaki zaidi (@zakiistan) June 26, 2019
I'm reading all the replies.
— Indrajeet Singh (@Im_indu07) June 27, 2019
Ksm se Pakistaniyo ka 🇮🇳 pr itna pyaar dekh ke aankhe bhar aayi
अभी तो सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन मैं तो तभी मानूंगा, जब भारत-पाकिस्तान के मैच में ये इंडिया को साथ खड़े हों 🙂