ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का ख़ुमार अब भी जारी है. भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भी भारतीय टीम की जीत के चर्चे हैं. फ़ैंस टीम इंडिया की इस जीत को अब तक की सबसे बड़ी जीत क़रार दे रहे हैं. ये सच भी है, क्योंकि भारतीय टीम ने ये जीत विपरीत परिस्तिथियों में हासिल की है.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के चर्चे पडोसी देश पाकिस्तान में भी ख़ूब हो रहे हैं. अक्सर भारत की बुराई करने वाली पाकिस्तानी मीडिया इन दिनों टीम इंडिया का गुणगान कर रही है. पूर्व क्रिकेटर हो या फ़ैंस हर कोई इसे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत बता रहे हैं.
Pakistani media on India’s victory. 😎 pic.twitter.com/XzAcM5Di0p
— Trendulkar (@Trendulkar) January 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया में खेली 4 टेस्ट मैचों की ये सीरीज़ कई मायनों में ख़ास रही. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराना सबसे मुश्किल काम होता है, लेकिन टीम इंडिया ने दिखा दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो मंज़िल आसान हो जाती है.
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 36 रनों पर ऑल आउट होने के बावजूद सीरीज़ में 2-1 से जीत हासिल करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. पहले टेस्ट के बाद कप्तान कोहली भारत लौट आये थे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी हो गया. विराट, रोहित और चोटिल शमी की अनुपस्तिथि में टीम इंडिया के लिए सीरीज़ बचाना मुश्किल हो रहा था.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ में बराबरी की. इस दौरान उमेश यादव और केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण सीरीज़ से बहार हो गए. तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था. इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने दोनों इनिंग में शानदार खेल दिखाया, लेकिन चौथी पारी में ऋषभ पंत, आर. आश्विन और हनुमा विहारी चोट के बावजूद मैदान पर टिके रहे. इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया के जीत के सपने को चकनाचूर करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. टीम इंडिया ने टेस्ट मैच तो ड्रॉ करा लिया, लेकिन ये मैच भारत के लिए बेहद नुक्सानदायक साबित हुआ. रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आर. आश्विन और हनुमा विहारी चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए.
आख़िरी और निर्णायक टेस्ट तक भारतीय टीम आधी हो चुकी थी. विराट, बुमराह, जडेजा, बुमराह, आश्विन और हनुमा विहारी टीम से बाहर थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे जोश के साथ सीरीज़ जीतने के लिए आश्वस्त थी, लेकिन टीम इंडिया के खेमे में निराशा थी. टीम का कॉन्फ़िडेंस पूरी तरह से डाउन हो चुका था.
आख़िरकार गाबा (ब्रिस्बेन) में चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. एक तरफ़ थी ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत टीम, तो दूसरी तरफ़ थी भारत की युवा ब्रिगेट. पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए, जवाब में भारत ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों के दम पर 336 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत को 328 रनों का टारगेट दिया. इस