नेपाल क्रिकेट टीक के कप्तान पारस खड़के ने कुछ ऐसा कर दिया जो अब तक बड़े-बड़े दिग्गज कप्तान नहीं कर सके हैं. ये रिकॉर्ड अभी विराट कोहली, केन विलियिमसन जैसे बड़े कप्तान के नसीब नहीं हो सकी है.
नेपाल की टीम सिंगापुर में त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला खेल रही है. शनिवार को मेहमान टीम नेपाल और सिंगापुर के बीच मैच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए सिंगापुर ने 152 रनों का टारगेट सेट किया. जिसे नेपाल ने बड़ी आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को 9 विकेट से जीत लिया.
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली, ये पहली बार है जब किसी कप्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 में शतक जड़ा है. पारस का शतक किसी एशियाई बल्लेबाज़ के लिए चौथा सबसे तेज़ शतक है, 31 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 49 गेंद में शतक पूरा कर लिया था.
अब तक किसी कप्तान ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए शतक नहीं लगाया है, इस लिस्ट की शुरुआत होती है नेपाल के पारस खड़के से.