क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशख़बरी है. ICC चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की शुरूआत हो चुकी है. इस फ़ेमस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.

मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर ये टूर्नामेंट अब तक 7 बार खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने दो बार जीत हासिल की है.

आइए देखते हैं क्या रहा है इस टूर्नामेंट का इतिहास और कब कौन सी टीम इस टूर्नामेंट में विजयी रही है.

1. विजेता- दक्षिण अफ़्रीका, मेज़बानी – बांग्लादेश (1998)

Icc-static

2. विजेता- न्यूज़ीलैंड, मेज़बानी – केन्या (2002)

Cricketcountry

3. विजेता- भारत और श्रीलंका, मेज़बानी – श्रीलंका ( 2002)

ICC

4. विजेता- वेस्टइंडीज़, मेज़बानी- इंग्लैंड (2004)

ICC

5. विजेता- ऑस्ट्रेलिया, मेज़बानी- भारत (2006)

ICC

6. विजेता – ऑस्ट्रेलिया, मेज़बानी- दक्षिण अफ़्रीका (2009)

ICC

7. विजेता- भारत, मेज़बानी- इंग्लैंड (2013)

Firstpost

ये वो 7 टीमें थीं जो अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की विजेता रही हैं. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपना ख़िताब बचा पाती है या नहीं. 

Feature Image Source: Firstpost