लंदन के इस Fetish Gym में लोग लड़कियों से लड़ने के पैसे देते हैं. लड़कियां जो पेशे से Wrestler हैं, वो इन लोगों को इनकी इच्छानुसार मारती हैं. इस खेल में क्लाइंट अलग-अलग कारणों से आते हैं, किसी को लड़कियों से जीतने में मज़ा आता है, तो किसी को मार खाने में. इस खेल और सेक्स में बहुत बारीक लाइन है जो क्लाइंट पार नहीं कर सकता. Client अपनी मनचाही Wrestler को चुन सकता है और उनसे छोटे कपड़े, बिकिनी या और कोई कपड़े पहनने की डिमांड कर सकता है. इस Gym की मालिक Pippa The Ripper खुद पेशे से Wrestler हैं. Pippa का कहना है कि ये बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है. हफ़्ते दर हफ़्ते इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है, लेकिन फ़िर भी हर हफ़्ते औसत 15 से 20 क्लाइंट आ ही जाते हैं. Client से उनकी इच्छाएं पूछ ली जाती हैं, उसी हिसाब से उनके साथ रिंग में लड़ा जाता है. Pippa हर सेशन के 150 पाउंड, यानि भारतीय मुद्रा में करीब 12,500 रुपये लेती हैं.
यहां 19 से 70 साल तक के लोग आते हैं.
Client Steve का कहना है कि-
मैं कभी सेक्स के लिए इतने पैसे नहीं दूंगा. सेक्स आसानी से मिल जाता है लेकिन ये Domination का जो मज़ा है, वो आसानी से नहीं मिलता.
इन तस्वीरों में आपको दर्द और मौज दोनों दिखेगी.