Olympics में खेलना और मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. इतनी की उनका शरीर आम लोगों से थोड़ा जुदा हो जाता है. उनकी बॉडी काफ़ी मजबूत और फ़्लेक्सिबल हो जाती है. उन्हें कई बलिदान भी देने पड़ते हैं. इनकी बॉडी को देख आपको किसी सुपरहीरो की याद आ सकती है तो कई बार आप विचलित भी हो सकते हैं.
ओलंपिक खिलाड़ियों की कुछ ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं. इन्हें देख आप भी यही कहेंगे कि ओलंपिक में मेडल जीतना कोई बच्चों का खेल नहीं.
1. जर्मन साइकलिस्ट Robert Forstemann और न्यूज़ीलैंड के Greg Henderson की थाई(जांघ) कितनी मोटी हो गई हैं.
You thought Greipel has a big set of legs. There was a quad off in the German camp today. Greipel lost. pic.twitter.com/91Y7S7ps
— Greg Henderson (@Greghenderson1) July 27, 2012
ये भी पढ़ें: इन 18 फ़ोटोज़ में देखिए ओलंपिक गेम्स ख़त्म होने के बाद आयोजन स्थलों का क्या हाल होता है
2. अमेरिकन तैराक Nathan Adrian अपने पूरे चेहरे की शेविंग करते हुए.
ये भी पढ़ें: 15 बार जब ओलंपिक पदक विजेताओं ने अपने लुक से जीत ली रेड कार्पेट की बाज़ी
3. इन जिमनास्ट्स के पैर कितने फ़्लेक्सिबल हो गए हैं.
4. एक तैराक को ये सब खाना होता है.
#Streamlining in preparation for my 10,000 calories. Let’s see your best pose. @swimtoday #funnestsport pic.twitter.com/bZF3omb3Kh
— Ryan Lochte (@RyanLochte) July 28, 2014
5. फ़्रांस के Yohann Diniz ने स्पीड वॉकिंग के दौरान पैंट में ही टॉयलेट कर दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी रेस कंपलीट की थी.
6. अमेरिका के बास्केटबॉल प्लेयर और जिमनास्ट Simone Biles के कद में कितना फ़र्क है.
size difference in olympians doesn't matter, depending on what sport you do 😉 6'8" & 4'8" pic.twitter.com/xiU9zIBXJH
— Simone Biles (@Simone_Biles) August 2, 2016
7. तैराक Anthony Ervin अपनी बॉडी को शेव करते हुए.
8. जिमनास्टिक के दौरान घायल हुई Ellie Black.
9. एक और तस्वीर जिसमें जिमनास्ट्स और बास्केटबॉल प्लेयर की हाइट का फ़र्क साफ़ नज़र आ रहा है.
10. ब्रिटिश डाइवर्स ये दिखाते हुए 10 मीटर डाइविंग प्लेटफ़ॉर्म कितना ऊंचा होता है.
11. जिमनास्ट Aly Raisman कप थेरेपी लेते हुए.
12. दौड़ की प्रैक्टिस करने के बाद उसैन बोल्ट की पीठ पर लगी ट्रक का कचरा.
13. तैराक Nathan Adrian कप थेरेपी लेते हुए.
14. इस छोटे से कमरे में अपने आप को एडजस्ट करते धावक उसैन बोल्ट.
15. डच तैराक Sebastiaan Verschuren पानी में रिंग आर्ट बनाते हुए.
16. तलवारबाज Miles Chamley-Watson का हाथ कितना बड़ा है.
17. ब्रिटिश धावक Harry Aikines के पैरों की नशे साफ़-साफ़ दिख रही हैं.
18. Synchronized Swimmer वॉरियर पोज़ देते हुए.
19. ब्रिटिश धावक Harry Aikines का एक और टैलेंट.
20. फ़्रांस के जिमनास्ट Samir Ait जब ओलंपिक में अपना पैर गंवा बैठे थे.
21. एक डाइवर डाइव लगाते हुए.
22. अमेरिकन तैराक Michael Phelps के हाथ कितने फ़्लेक्सिबल हो गए हैं.
23. Synchronized Swimmer हवा में डाइव लगाते हुए.
24. एक और डाइवर डाइविंग के दौरान.
इन खिलाड़ियों के जज़्बे को हमारा सलाम.