Players Who Broke Their Own Record: एक गेम को खेलने वालों की संख्या अनगिनत और इसमें रिकॉर्ड बनाने वाले चंद. जी हां, रिकॉर्ड बनाना कोई आसान काम नहीं, लेकिन ये भी हक़ीक़त है कि रिकॉर्ड तोड़ने वालों की भी कमी नहीं है. रिकॉर्ड कुछ घंटों में टूट सकता या फिर इसे तोड़ने में महीने, साल या सदियां लग सकती हैं. वैसे आपने कई खिलाड़ियों के बारे में सुना होगा जिन्होंने दूसरों का बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन यहां हम उन खिलाड़ियों का ज़िक्र कर रहे हैं जिन्होंने अपना ही बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया. चलिये जानते हैं कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल.

 खिलाड़ी जिन्होंने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड – Players Who Broke Their Own Record in Hindi  

1. नीरज चोपड़ा  

rediff

Players Who Broke Their Own Record: इस लिस्ट में पहला नाम है भारतीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का. नीरच चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में 87.58 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, पटियाला (Indian Grand Prix 2021) में 88.07 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. अब उन्होंने अपना ही बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

दरअसल, फ़ीनलैंड में आयोजित हुए Paavo Nurmi Games में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर भाला फेंक अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ा डाला. हालांकि, नीरज इसमें दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक अपने नाम किया. पहला स्थान फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेर ने प्राप्त किया.  

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 

timesnownews

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने T20 partnership में 229 रन बनाकर अपना बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले Royal Challengers Bangalore के इन दो खिलाड़ियों ने मिलकर 215 रन बनाए थे.  

3. सचिन तेंदुलकर  

cnbc

Players Who Broke Their Own Record: इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी नाम है. सचिन ने 24 फ़रवरी 2010 को एकदिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था. इससे पहले सचिन ने ओडीआई (1999) में 186 (नॉट आउट) रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था.   

4. अजंता मेंडिस 

twitter

Players Who Broke Their Own Record: श्रीलंका की पूर्व क्रिकेटर व स्पिनर अजंता मेंडिस ने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया था. अंजता मेंडिस ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ 4-2-8-6 प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्होंने 4-1-16-6 का रिकॉर्ड बनाया था.  

5. एम. श्रीशंकर  

sportskeeda

भारतीय एथलीट एम. श्रीशंकर भी अपना रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. श्रीशंकर ग्रीस के कालिथिया में आयोजित हुए 12th International Jumping Meeting में 8.31 मीटर का लांग जंप लगाकर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. वहीं, उन्होंने 8.36 मीटर का लांग जंप लगाकार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले वो तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुए Season-Opening Indian Open Jumps Competitions में 8.14m और 8.17m की कूद लगा चुके हैं.    

6. मैरी कॉम  

tribuneindia

मैरी कॉम ने 8 विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली एकमात्र मुक्केबाज़ बनने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मैरी कॉम पहले ही 6 बार इसी विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल कर चुकी हैं.