विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु जल्द ही अपना ऑनलाइन डेब्यू करने वाली हैं, उनका ये डेब्यू OTT प्लेटफ़ॉर्म पर ‘The A-Game’ नाम की सीरीज़ से होगा.

IANS के अनुसार, पीवी सिंधू की ये सीरीज़ ‘डबल ट्रबल’ और ‘द फ़िनिश लाइन’ की तीसरी सीरीज़ है.

indiafantasy

मीडिया रिलीज़ के अनुसार, ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने कहा,

मैं ऐसे शो के लिए बेसलाइन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने एथलीट्स को समय में वापस जाकर उन यादगार पलों को जीने का मौक़ा दया, जो उनकी ज़िंदगी के लिए अहम हैं. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली एथलीट पीवी सिंधु ने बताया कि इस शो में पांच और एथलीट को शामिल किया जाएगा.

इस शो का हिस्सा बनकर ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहीं सिंधु ने बताया,

इस शो के ज़रिए पांच भारतीय एथलीट, जिन्होंने भारतीय खेल में इतिहा रचा है, हर एपिसोड में अपनी कहानियों के ज़रिए अपनी ज़िंदगी के ख़ास पलों को लोगों से शेयर करेंगे. इसके अलावा शो में कई स्पोर्ट्स स्टार्स के इंटरव्यू के साथ-साथ उनकी बायोपिक को भी दिखाया जाएगा.
scroll

आपको बता दें, बैडमिंटन स्टार सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. 2009 में खेल में अपना डेब्यू करने के बाद, 2018 में सिंधु को फ़ोर्ब्स की अंडर 30 की लिस्ट में शामिल किया गया था. 24 साल की सिंधु ने हाल ही में चेन्नई में अपनी बैडमिंटन अकैडमी खोली है.