R Madhavan Son Vedaant Break National Junior Record In Swimming:  Danish Open Swimming Meet में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने के बाद R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर पिता का नाम रोशन किया है. इस बार उन्होंने तैराकी में National Record रिकॉक तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस बात की ख़ुशी ख़ुद पिता आर. माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके ज़ाहिर की.

timesofindia

तोड़ा नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 

gethucinema

R Madhavan Son Vedaant Break National Junior Record In Swimming: R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी में 1,500 mt National Junior Record को तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने न सिर्फ़ पिता का सिर ऊंचा किया बल्कि देश का मान भी  बढ़ाया है. साथ ही युवाओं को कुछ कर गुज़रने का जज़्बा भी दिया है. 


ये 48th Junior National Aquatic Championships थी, जो कि ओडिशा के Biju Patnaik Swimming Pool Complex में आयोजित की गई थी. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से क़रीब 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 

आर. माधवन ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

अभिनेता आर. माधवन ने बेटे की जीत की ख़ुशी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर ज़ाहिर की है. वीडियो के साथ वो लिखते हैं “Never say never”