R Madhavan Son Vedaant Break National Junior Record In Swimming: Danish Open Swimming Meet में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने के बाद R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर पिता का नाम रोशन किया है. इस बार उन्होंने तैराकी में National Record रिकॉक तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस बात की ख़ुशी ख़ुद पिता आर. माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके ज़ाहिर की.

तोड़ा नेशनल जूनियर रिकॉर्ड

R Madhavan Son Vedaant Break National Junior Record In Swimming: R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी में 1,500 mt National Junior Record को तोड़ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने न सिर्फ़ पिता का सिर ऊंचा किया बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है. साथ ही युवाओं को कुछ कर गुज़रने का जज़्बा भी दिया है.
आर. माधवन ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
अभिनेता आर. माधवन ने बेटे की जीत की ख़ुशी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर ज़ाहिर की है. वीडियो के साथ वो लिखते हैं “Never say never”