अपने ही देश में पूर्वोत्तर भारत के लोगों को अक्सर अपने रंग-रूप को लेकर बीमार मानसिकता के लोगों की टिप्पणी का शिकार होना पड़ता है. जो बेहद शर्मनाक बात है. कोरोना संकट के बीच भी नार्थ ईस्ट के लोगों को कई तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में पंजाब से लेकर दिल्ली और मुंबई से लेकर तमिलनाडु तक कुछ बीमार मानसिकता के लोग पूर्वोत्तर भारत के लोगों को ‘कोरोना’ कहकर शर्मिंदा कर रहे हैं. तमिलनाडु में तो एक ऐंबुलेंस ड्राइवर ने मणिपुर की दो महिलाओं पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा दिया. इसके साथ ही उन्हें चीन जाने की धमकी भी दी.
भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी कुछ इसी तरह की नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार होना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान छेत्री को इस तरह की ‘नस्लवादी’ टिप्पणी का सामना करना पड़ा.
A snippet from last night, when @imVkohli and I reminisced about our travels with the Delhi Transport Corporation and @yuzi_chahal made a cameo appearance in the comments. #ElevenOnTen pic.twitter.com/FtnS5wnZUK
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 18, 2020
दरअसल, रविवार को क़रीब 90 मिनट लंबी लाइव चैट के दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के साथ दिल्ली में बिताए अपनी ज़िंदगी की कई अहम यादें शेयर कर रहे थे. इस दौरान इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के फ़ैन उन्हें मैसेज कर रहे थे.
इस दौरान जब सुनील छेत्री किंग कोहली के साथ बातें शेयर कर रहे थे, तभी कमेंट बॉक्स में यश शर्मा नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘ये नेपाली कौन है?’ इस शख़्स का इशारा छेत्री की तरफ़ था, जो भारत के मणिपुर राज्य से ताल्लुक रखते हैं.
सुनील छेत्री पर की गई ‘नस्लभेदी’ टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फ़ैंस ने इसकी जमकर आलोचना की.
इस दौरान अभिनव नाम के एक यूजर ने लिखा-
भारत सबसे नस्लवादी देशों में से एक है.
India is one of the most racist country.
— Abhinav kaka (@kabhinav08) May 18, 2020
The Indian football captain is called Nepali can only imagine the plight of North East people here. People not knowing Chhetri is still fine. But society has sort of normalised chinki, Nepali etc towards them.
It’s shameful. pic.twitter.com/m8v14kOrTu
We have reported the muppet. Nobody undermines Sunil Chhetri.
— Vinay Shankar (@ShanksVinay) May 18, 2020
We are sorry bhai, Sunil sir and All NE’s are our brothers!
— Baa Baa Black Sheep. (@KaaliSheep) May 19, 2020
Sunil Chhetri is god of football!
Dont generalise on opinion of one indian. Woh sala kabhi padha bhi nahi hoga woh kon he aur kitna bada insaan he woh.@chetrisunil11 is my hero, is country’s hero. No one can change that.
— Mrudang Oza (@mrudangoza1610) May 18, 2020
I was very lucky to see one of 3 legend to play in stadium. pic.twitter.com/mT0tmmWsXO
Kids should be educated about diversity among people and culture. North East is just mentioned. It deserves much more attention than that. There is a lack of awareness. Sadly we know very little about the North East of our own country.
— Goonj🇮🇳 (@gunjanm) May 18, 2020
जानकारी दे दें कि सुनील छेत्री ने पिछले एक दशक में भारतीय फ़ुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है. भारत के लिए छेत्री के नाम सबसे अधिक 72 गोल करने का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल मैचों में सुनील छेत्री सबसे अधिक गोल दागने के मामले में रोनाल्डो (99) के बाद दुनिया के दूसरे नंबर के फ़ुटबॉलर हैं. मेसी 70 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं.