Richest Cricketers In India: भारत में करोड़ों लोगों को क्रिकेट का शौक़ है. बड़ी तादाद में लोग इस खेल को लेकर जुनूनी हैं. यही वजह है कि क्रिकेट के खिलाड़ियों की फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी. इस कारण क्रिकेटर ना सिर्फ़ खेल से बल्कि़ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. जबसे IPL शुरू हुआ है, तब से तो क्रिकेट खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश ही होनी शुरू हो गई है. मगर क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे रईस क्रिकेटर कौन है? (Indian Cricketers Net Worth)

तो आइए देखते हैं कि भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट- (Richest Cricketers In India)

1. सचिन तेंदुलकर

https://www.instagram.com/p/CXLjq-MMJlu/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उनके नाम अब भी वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. सचिन को भारत रत्न (2014), राजीव गांधी खेल रत्न (1998), पद्म श्री (1999) जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं. वो बीएमडब्ल्यू, यूनिसेफ, ल्यूमिनस, तोशिबा, रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसे ब्रांड एंडोर्स करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन की कुल नेट वर्थ क़रीब 1350 करोड़ रुपये है.

2. विराट कोहली

https://www.instagram.com/p/CVX3aPSvP7J/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी सबसे अमीर खिलाड़ियों में हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 29 T20 मैच जीते हैं. विराट के पास क़रीब 1050 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

3. महेंद्र सिंह धोनी

https://www.instagram.com/p/BRYkWEpjRXk/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

एमएस धोनी भारत में सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. माही ने 2 वर्ल्ड कप भारत को जिताए हैं. उनके पास इंडिगो पेंट, ओरिएंट पीएसपीओ, रीबॉक, एमिटी यूनिवर्सिटी, बूस्ट, गो डैडी, शेयर मार्केट इक्विटी फर्म जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. धोनी की नेट वर्थ क़रीब 1,040 करोड़ रुपये है.

4. रोहित शर्मा

https://www.instagram.com/p/CT69PeTK3Vs/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रोहित शर्मा कितने धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं, ये सब जानते हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार IPL ट्रॉफ़ी जीती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ क़रीब 214 करोड़ रुपये है.

5. शिखर धवन

https://www.instagram.com/p/CWqPnP8vW5r/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खेलते हैं. उनके पास बोट, आईएमजी रिलायंस, एरियल इंडिया, वेदांतु लर्न और वी स्टार जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 125 करोड़ रुपये है.

6. रविंद्र जडेजा

https://www.instagram.com/p/CThOf5QKVCK/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

टीम इंडिया के ऑलराउंंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेज़ा अरबपति हैं. वो क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

7. हार्दिक पांड्या

https://www.instagram.com/p/CW-TP3PMCdT/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर हैं. अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को IPL ट्रॉफ़ी भी जिता चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 91 करोड़ रुपये है.

8. के एल राहुल

https://www.instagram.com/p/CT9gBD7hkFx/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

के एल राहुल टीम इंडिया के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ हैं. IPL में वो लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के कैप्टन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 75 करोड़ रुपये है.

9. ऋषभ पंत

https://www.instagram.com/p/CRv7OZvN0iZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

ऋषभ पंत बेहतरीन खिलाड़ी हैं. एक्सीडेंट के बाद से वो टीम इंडिया और IPL का हिस्सा कुछ वक़्त से नही हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ रुपये है.

10. जसप्रीत बुमराह

https://www.instagram.com/p/CWcovQZqvQj/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज बन गए हैं. उनका टीम इंडिया और IPL दोनों ही जगह शानदार प्रदर्शन रहा है. इस शानदार बॉलर की नेटवर्थ क़रीब 55 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: लग्ज़री गाड़ियां, किले जैसा घर, कई बेशक़ीमती चीज़ों के मालिक हैं रविंद्र जडेजा