Rinku Singh Six: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ़्रीका दौरे पर है. इस दौरान भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच 3 टी-20, 3 वनडे टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने इस मुक़ाबले को मज़ेदार बना दिया. साउथ अफ़्रीका की बाउंस और स्विंग भरी पिच पर भी रिंकू का बल्ला खूब बोल रहा है.

stackumbrella

भारत मैच हारा, रिंकू ने दिल जीता

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिंकू सिंह की 39 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी की बदौलत 180 रन बनाये. इस दौरान रिंकू सिंह ने 174.36 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में साउथ अफ़्रीकी टीम ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए ये मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया.

espncricinfo

रिंकू सिंह का ‘शीशातोड़’ छक्का

दरअसल, रिंकू सिंह ने साउथ अफ़्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की गेंदों पर 2 लगातार छक्के जड़े. इस दौरान रिंकू का 1 छक्का सीधा मीडिया बॉक्स पर जाकर लगा और उसका शीशा टूट गया. रिंकू सिंह के इस छक्के से टूटे मीडिया बॉक्स के टूटे शीशे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.

रिंकू ने BCCI से मांगी माफ़ी

रिंकू सिंह ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में अपने छक्के से मीडिया बॉक्स का ग्लास तोड़ने के लिए BCCI से माफ़ी मांगी. अब इंटरव्यू का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.