टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस कड़े मुक़ाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटक कर जीत अपने नाम की. दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए चितेश्वर पुजारा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.

इस यादगार जीत के साथ ही टीम इंडिया के विकेट कीपर ऋषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक कोई भी भारतीय कीपर नहीं बना पाया था. दरअसल, ऋषभ ने दोनों पारियों में कुल 11 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के बावजूद विकेट के पीछे उनके ख़राब बर्ताव को लेकर ऋषभ की काफ़ी आलोचना हो रही है.

दरअसल, पंत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर काफी स्लेजिंग की थी. इसी को लेकर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है. अगर आपने भी मैच देखा हो, तो उस दौरान पंत ने अपनी बकर-बकर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रेशर में ला दिया था. ख़ासकर आश्विन की गेंदबाज़ी के दौरान पंत विकेट के पीछे से लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करते नज़र आ रहे थे.
विकेट के पीछे कुछ यूं था पंत का अंदाज़
कमऑन ऐश… कमऑन ऐश… नॉट ईज़ी… नॉट ईज़ी… कीप बॉलिंग ऑन पैट (पैट कमिंस) पैड्स. नॉट ईज़ी टू सर्वाइव… यहां हर कोई पुजारा नहीं हो सकता. कमऑन पैटी (पैट कमिंस) सिक्सर लगाकर दिखाओ. नॉट पुटिंग अवे… बैड बॉल हेयर…
Stump mic on 🔊
It’s cricket like never before, no commentary in the whole over 😮 #AUSvIND #foxcricket pic.twitter.com/8R2nwVMa9W— Fox Cricket (@FoxCricket) December 10, 2018
इसके बाद न सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, बल्कि भारतीय फ़ैंस ने भी सोशल मीडिया पर पंत की जमकर आलोचना की.
“Everyone is not Pujara here, lads!” – Rishabh Pant chirps 😂
Good self-assessment I must say. 🤦🏽♂#AusvsInd— Ananthasubramanian (@_chinmusic) December 7, 2018
Rishab Pant saying “everyone is not Pujara here” near the stump mic. Nice little banter going on. This is what makes test cricket so special to watch.#INDvsAUS #IndiavsAustralia #TestCricket
— Anas Hussain (@anas707) December 7, 2018
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकॉटर ‘फ़ॉक्स नेटवर्क’ ने तो अपने ट्वीट में यहां तक कह दिया कि ऋषभ पंत विकेट कीपिंग नहीं, बल्कि कमेंट्री कर रहे हैं.
Stump mic on 🔊
It’s cricket like never before, no commentary in the whole over 😮 #AUSvIND #foxcricket pic.twitter.com/8R2nwVMa9W— Fox Cricket (@FoxCricket) December 10, 2018
कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले ने भी ऋषभ के इस बर्ताव को लेकर उनकी आलोचना की.
क्या बोले ऋषभ पंत?

तमाम आलोचनाओं के बाद ऋषभ पंत ने मजाकिया अंदाज़ में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि ‘दरअसल, मैं ये चाहता हूं कि बॉलर्स नहीं, बल्लेबाज़ मुझ पर ज़्यादा ध्यान दें. ऑस्ट्रेलिया में ये भारत की छठी जीत है और मेरा भी छठवां टेस्ट है.