रविवार को हुए टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडिज़ के ख़िलाफ़ वेस्टइंडिज़ के ही खिलाड़ी क्रिस गेल का एक रिकॉर्ड तोड़ उसे अपने नाम किया. 

HT

भारत और वेस्टइंडिज़ Florida के Lauderhill में दूसरा टी20 मैच खेल रहे थे. रोहित शर्मा ने 67 रनों का पारी खेली, इसमें तीन छक्के जड़े और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबस ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. रोहित ने अबतक कुल 106 छक्के लगाए हैं. 

इस रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित के पीछे क्रिस गेल(105), मार्टिन गुप्टिल(103), कॉलिन मुन्रो(92) और ब्रैंडेन मैक्कुलम(91) खड़े हैं. 

रोहित शर्मा ने खेल के 11वें ओवर में सुनिल नारायण के गेंद पर पारी का दूसरा छक्का लगाकर यह कारनामा किया. 

रोहित पिछले साल ही भारत की ओर से एकदिवसिय मैच में सबसे ज़्याद छक्के(232) लगाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं, विश्व में उनका स्थान चौथा है.