इन दिनों दक्षिण अफ़्रीकी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आई हुई है. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 176 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

इस दौरान रोहित शर्मा ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72.13 के स्ट्राइक रेट से 176 रन की पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा का घर पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार पहुंच गया है.

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 317 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर सहवाग और गंभीर के 219 रनों के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सबसे अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.

इसके साथ ही रोहित ने 176 रनों की शानदार पारी खेलकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ये रिकॉर्ड अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था.

दरअसल, घरेलू सरजमीं पर कम से कम दस पारियां खेलने के बाद रोहित शर्मा ने दुनिया के महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के रन औसत को पीछे छोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन ने अपने घर पर 98.22 के औसत से रन बनाए थे. जबकि हिटमैन रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर 100.07 की औसत से रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर कम से कम 10 पारियां खेलते हुए सबसे ज़्यादा औसत रखने वाले खिलाड़ी–
1- रोहित शर्मा – 100.07
विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे ओपनर बन गए हैं जिसने क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट टेस्ट, वन-डे और टी-20 में शतक लगाए हैं.

भारत अब तक 5 विकेट खोकर 446 रन बना चुका है. मयंक अग्रवाल 215 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.