बांग्लादेश के हाथों दिल्ली में पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम प्रेशर में थी. राजकोट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 153 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया था. लेकिन कल का दिन रोहित शर्मा का था. उनकी आतिशी पारी ने भारत के ऊपर दबाव बनने ही नहीं दिया और भारत ने मात्र 2 विकेट गवां कर आसानी से दूसरा टी20 मैच 15.4 ओवर में अपने नाम कर सीरिज़ को बराबर कर दिया. 

India Today

कल के मैच के लिए मैदान में उतरते ही वो 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. बल्लेबाज़ी के दौरान भी कई रिकॉर्ड स्थापित हुए. 

रोहित शर्मा ने अपने 85(43) रनों को पारी में 6 छक्के लगाएं, इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. रोहित ने 17 पारियों में कुल 37 छक्के जड़े हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, उन्होंने 64 पारियों में 34 छक्के लगाए थे. विराट कोहली का स्थान तीसरा है, उन्होंने 26 पारियों में 26 छक्के लगाए हैं. 

India.com

6 छक्कों के बदौलत रोहित शर्मा 2019 में सबसे ज़्यादा छक्के(66) लगाने वाले खिलाडी भी बन गए हैं. बीते लगातार दो साल में भी यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास ही था. साल 2017 में रोहित ने कुल 65 और 2018 में 74 छक्के लगाए थे. 

रोहित शर्मा और शिखर धवन की मैच जिताऊ जोड़ी के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वो अब सबसे ज़्यादा बार 100+ रनों की ओपनिंग साझिदारी बनाने वाली जोड़ी बन चुकी है. इसके पहले ये रिकॉर्ड रोहित-विराट, वॉटसन-वॉर्नर, गुप्टिल-विलियमसन, गुप्टिल-मुनरो के नाम था, इन सभी जोड़ियों ने तीन बार 100+ रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप तैयार की थी.