देश का सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है राजीव गांधी खेल रत्न. इस साल के सर्वोच्च खेल सम्मान यानी खेल रत्न पाने वाले संभावित खिलाड़ियों की घोषणा हो गई है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.

business

खेल मंत्रालय द्वार जारी की गई खेल रत्न पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू और टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का नाम शामिल है.

khelnow

खेल दिवस के मौक़े पर यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें अर्जुन अवॉर्ड, गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड जैसे खेल पुरस्कार भी शामिल हैं. ये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी विजेता खिलाड़ियों को ये पुरस्कार देंगे.

dnaindia

ये दूसरा मौक़ा है जब चार खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड देने के लिए एक साथ चुना गया है. इससे पहले साल 2016 में पीवी सिंधु, दीपा कर्माकर, साक्षी मलिक और जीतू राय को खेल रत्न के लिए चुना गया था और इन चारों को ही इससे सम्मानित भी किया गया था.

thehindubusinessline

क्रिकेटर्स की बात करें तो रोहित शर्मा अगर ये पुरस्कार हासिल कर लेते हैं तो वो खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी और विराट कोहली को ये पुरस्कार मिल चुका है.

Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.