दुनिया के नंबर वन फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करिश्माई खेल के अलावा अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं.
इसी साल मई में ‘फ़ोर्ब्स मैगजीन’ ने 2020 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. इस सूची में रोजर फ़ेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (802 करोड़ रुपये) की कमाई के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो 105 मिलियन डॉलर (793 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे. रोनाल्डो हर साल एंडोर्समेंट से क़रीब 200 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाई के मामले में तो नंबर वन हैं ही, पैसा खर्च करने के मामले में भी उनका कोई मुक़ाबला नहीं है. रोनाल्डो ने साल 2016 में अपनी गर्लफ़्रेंड और बच्चों के एंजॉयमेंट के लिए 336 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक लग्ज़री होटल ख़रीदा था. इसी साल उन्होंने 469 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक आलीशान घर भी ख़रीदा था.
रोनाल्डो साल 2017 से Georgina Rodríguez को डेट कर रहे हैं. रोनाल्डो इससे पहले इरिना शायक, कास्न्ड्रा डेविस, पेरिस हिल्टन, नताली रिनकॉर्न और टीवी स्टार एलिसा को भी डेट कर चुके हैं.
बता दें कि रोनाल्डो ने इसी साल अगस्त में दुनिया की सबसे महंगी कार ‘Bugatti La Voiture’ ख़रीदी थी. इस कार को ख़रीदने के लिए इस स्टार फ़ुटबॉलर ने 75 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फ़ुटबाल के बाद हाई स्पीड लग्ज़री कारों का बेहद शौक है. उनके पास एक दो नहीं, बल्कि 20 से अधिक हाई स्पीड लग्ज़री गाड़ियां हैं.
आइए जानते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास ‘Bugatti La Voiture’ के अलावा कौन-कौन सी कारें हैं?
1- Lamborghini LP 700 4 (21 करोड़)
रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक लैम्बोर्गिनी का टॉप मॉडल है. रोनाल्डो ने ये लग्ज़री कार साल 2012 में अपने बर्थडे के मौके पर ख़रीदी थी, जिसकी क़ीमत 21 करोड़ रुपए है.
2- Bugatti Veyron (11.3 करोड़)
रोनाल्डो के कार कलेक्शन में ‘बुगाती वैरान’ का टॉप मॉडल भी शामिल है. इस लग्ज़री कार की क़ीमत 12 करोड़ रुपये के क़रीब है. रोनाल्डो ने ये कार ‘2016 FIFA Club World Cup’ में अपना पहला मैच जीतने के बाद ख़रीदी थी.
3- BMW M6 (68 लाख)
रोनाल्डो को कारों का शौक इतना ज़्यादा है कि जब भी मार्केट में कोई नया वर्जन लॉन्च होता है वो उसे ख़रीद लेते हैं. रोनाल्डो ने साल 2006 में BMW का अपडेटेट वर्जन ख़रीदा था, जिसकी क़ीमत उस समय 68 लाख रुपये के क़रीब थी.
4- Bentley Continental GTC (1 करोड़)
साल 2006 में BMW ख़रीदने के बाद साल 2007 में रोनाल्डो ने ‘बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी’ कार भी ख़रीदी थी. उस समय इस कार की क़ीमत 1 करोड़ रुपये के क़रीब थी.
5- Mercedes Benz C Class (37 लाख)
रोनाल्डो ने साल 2007 में ही ‘मर्सिडीज बेंज सी क्लास’ मॉडल की कार भी ख़रीदी थी, जिसकी क़ीमत 37 लाख रुपये के क़रीब थी.
इसके बाद रोनाल्डो की छठी कार ‘Porsche’ थी, जिसकी क़ीमत 46 लाख के क़रीब थी. सातवीं कार ‘Ferrari’ थी, जिसकी क़ीमत 2 करोड़ रुपये थी. आठवीं कार ‘Audi Q7’ थी, जिसकी क़ीमत 33.5 लाख रुपये थी, नौवीं कार ‘Ferrari F430’ जिसकी क़ीमत 2 करोड़ रुपये थी. 10वीं कार ‘Porsche 911’ थी, जिसकी क़ीमत 67 लाख रुपये थी.
रोनाल्डो की 11वीं कार ‘Bentley GT Speed’ टॉप मॉडल थी, जिसकी क़ीमत 14 करोड़ रुपये थी. 12वीं कार ‘Audi R8’ थी, जिसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये थी. 13वीं कार ‘Audi RS6’ थी, जिसकी क़ीमत 53.60 लाख रुपये थी. 14वीं कार ‘Maserati Grencabario’ थी, जिसकी क़ीमत 94 लाख रुपये थी. 15वीं कार ‘Ferrari 599 GTO’ थी, जिसकी क़ीमत 25 करोड़ रुपये थी.
रोनाल्डो की 16वीं कार ‘Porsche Turbo’ थी, जिसकी क़ीमत 64 लाख रुपये थी. 17वीं कार ‘Mercedes Benz C220 CDI’ थी, जिसकी क़ीमत 27 लाख रुपये थी. 18वीं कार ‘Phantom Rolls Royce’ थी, जिसकी क़ीमत 13 करोड़ रुपये थी. जबकि 19वीं कार ‘Aston Martin’ थी, जिसकी क़ीमत 13.4 करोड़ रुपये थी.
इसके बाद भी रोनाल्डो ने कई अन्य लग्ज़री गाड़ियां ख़रीदी. रोनाल्डो ने आख़िरी कार इसी साल अगस्त में ‘Bugatti La Voiture’ ख़रीदी जिसकी क़ीमत 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है.