भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हर मैदान पर बड़ा होता है, लेकिन बात क्रिकेट की हो, तो ये जंग काफ़ी रोचक हो जाती है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं. लोगों के अंदर इस मैच के लिए उतावलापन भी साफ़ दिख रहा है.
लेकिन क्रिकेट फ़ैन्स ही नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सट्टा बाज़ार भी काफ़ी गर्म हो गया है. बताया जा रहा है कि इस मैच में अब तक 2000 करोड़ रुपये की बेट लग चुकी है. सट्टा बाज़ार में भी भारतीय टीम हर किसी की फ़ेवरेट है.
10 साल बाद भारत और पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भिड़ रहे हैं. ऐसे में फैंस के साथ-साथ सटोरियों की निगाहें भी इस मैच पर लगी हैं.
जीत-हार के अलावा ओवर, रन, विकेट पर भी करोड़ों का सट्टा लगने की उम्मीद की जा रही है. खबर के अनुसार मैच रविवार को होने के कारण लोगों के लिए इस मैच को देखना और पैसा लगाना ज़्यादा आसान हुआ है.