क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2019 में डेब्यू करने जा रहे हैं. चौंकिए नहीं सचिन मैदान पर नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन पहली बार ICC के किसी बड़े इवेंट में नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं. क्रिकेट फ़ैंस सचिन को मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच द ओवल में खेले जा रहे पहले वर्ल्ड कप मुक़ाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं.
SACHIN-SACHIN! 👏👏👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2019
Sachin Opens Again today, this time in the commentary box!
Raise your hands if you can’t stop chanting @sachin_rt‘s name, and watch him LIVE, 1:30 PM onwards on Star Sports. #CricketKaCrown #ENGvSA pic.twitter.com/UFmExiKGYJ
सचिन हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स जबकि इंग्लिश में फ़िलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे से खुद के सेगमेंट ‘सचिन ओपन्स अगेन’ में दिखेंगे. इस दौरान सचिन मैच ख़त्म होने तक कमेंट्री टीम के साथ-साथ कई अन्य क्रिकेट विशेषज्ञों से भी जुड़ते नज़र आएंगे.

सचिन तेंदुलकर विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 6 विश्व कप खेलने वाले सचिन ने कुल 2278 रन बनाए हैं. सबसे ज़्यादा 6 शतक और 15 अर्द्धशतक के साथ सचिन किसी विश्व कप में सबसे ज़्यादा (673) रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी भी हैं.

उम्मीद करते हैं कि सचिन क्रिकेट मैदान के बाद अब कमेंट्री बॉक्स में भी धमाल मचाएंगे.